टेनिस स्टार सानिया मिर्जा विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग-समर 2015 के दौरान डिजाइनर रितु पांडे की शोस्टॉपर के रूप में दिखाई दीं. सानिया ने कहा कि फैशन ट्रेंड तो फॉलो नहीं करतीं लेकिन खास मौकों पर उन्हें तैयार होना बहुत पसंद है.
27 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी अपने स्पोर्टी चिक लुक के लिए काफी मशहूर है. वह रैंप पर सफेद मैक्सी ड्रेस में दिखाई दीं जिस पर नीचे कढ़ाई की हुई थी. उन्होंने सिर्फ कान में बालियां पहन रखी थीं जबकि उनके बाल खुले हुए कंधे पर पड़े थे. शो के बाद सानिया ने कहा, 'रैंप पर चलना मजेदार है. रितु मेरी दोस्त हैं और बेहतरीन डिजाइनर है. मैं एक साल बाद रैंप पर चल रही थी. और लड़कियों की तरह मुझे भी फैशन बहुत पसंद है. मुझे खास मौकों पर ड्रेस अप होना बहुत पसंद है.'
सानिया ने बताया, 'मैं फैशन ट्रेंड फॉलो नहीं करती, मुझे आरामदायक कपड़े पंसद हैं.' टेनिस प्रतिबद्धताओं के अलावा सानिया इन दिनों अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ बॉलीवुड पार्टियों में दिखाई दे रही हैं. यह पूछने पर कि क्या वह फिल्मों में भी करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं तो सानिया ने कहा, 'आप कुछ नहीं कह सकते. लेकिन मुझे आपको बताना चाहिए कि मैं कैमरे का सामना करने में सहज नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि बॉलीवुड मेरे लिए सही है. मुझे बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है.'