scorecardresearch
 

ऐसे लोगों की तलाश है जो मेरी खामी निकाले: आनंद

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि अपनी टीम के लिए उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है कि जो उनके खेल की कमियों को भी बताएं.

Advertisement
X
विश्वनाथ आनंद
विश्वनाथ आनंद

पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि अपनी टीम के लिए उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है कि जो उनके खेल की कमियों को भी बताएं. आनंद ने कहा, ‘मैं ऐसे लोग चाहता हूं जिनके साथ मैं अच्छी तरह से घुल मिल सकूं जो कि बहुत जरूरी है. आप शतरंज खिलाड़ियों को भी चाहते हो. मैं ऐसे लोगों की तलाश करूंगा जो मेरे खेल में कमियां बताएं. वह ये भी बताएं कि मैंने क्या अच्छा किया और क्या अच्छा नहीं किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह बोर्ड पर कैसी चालें चलते हैं यह उनके लिए सबसे अधिक मायने रखता है. आनंद ने कहा, ‘शतरंज में मायने यह रखता है कि बोर्ड पर आप कैसी चालें चलते हो. शतरंज में आप उन दो घंटे में बोर्ड पर क्या करते हो उसके लिए आपको इनाम मिलता है. उससे पहले या बाद में आपने क्या किया उसके लिए नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि चाल चलने के बाद आप क्या सोचते हो. यह बेहद विशेषज्ञता वाली चीज है. कुछ समय खेलने के बाद आपको पता चलेगा कि आपके लिए क्या अच्छा है और क्या नहीं और आप इसका सर्वश्रेष्ठ आकलन कर सकते हो. खुद का सम्मान करना महत्वपूर्ण है. इससे आपके के लिए खेल अधिक आसान बन जाएगा.’

Advertisement
Advertisement