scorecardresearch
 

सईद अजमल का 'दूसरा', 'कभी नहीं कहा कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास के पीछे मेरा हाथ'

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने खुद को सचिन तेंदुलकर के वनडे से संन्यास लेने की वजह बताया था.

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल
पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल

पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल अपने उस बयान से पलट गए हैं जिसमें उन्होंने खुद को सचिन तेंदुलकर के वनडे से संन्यास लेने की वजह बताया था.

Advertisement

सईद अजमल ने हेडलाइंस टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि मीडिया ने उनके बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया. उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि सचिन को उनका 'दूसरा' समझ में नहीं आता था और इस कारण से वे वनडे से रिटायर हो गए. फैसलाबाद वोल्‍व्‍स के खिलाड़ी सईद अजमल ने कहा है कि वे सचिन को दुनिया का सबसे महान क्रिकेटर मानते हैं और उनकी बहुत इज्जत करते हैं.

दरअसल, टी20 चैंपियंस लीग के मद्देनजर पाकिस्तानी टीम फैसलाबाद वोल्‍व्‍स का प्रतिनिधित्व करने के लिए सईद अजमल इन दिनों भारत में हैं.

सचिन तेंदुलकर पर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं कहा कि सचिन मेरा दूसरा नहीं समझ सके. मैंने कहा था इस मैच के बाद ही सचिन ने रिटायरमेंट ले ली. मीडिया ने इसे गलत तरीके से पेश किया. सचिन एक महान खिलाड़ी हैं, मैंने विश्व क्रिकेट में उनसे बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा. मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं.'

Advertisement

यह कहा था सईद अजमल ने
विजडन इंडिया से बात करते हुए अजमल ने मजाकिया अंदाज में दावा किया था कि भारत के मास्टर ब्लास्टर को एशिया कप के दौरान आउट करके उन्होंने ही वनडे क्रिकेट से तेंदुलकर को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया था. 2012 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सईद अजमल के 'दूसरा' पर सचिन स्लिप में खड़े यूनिस खान को कैच थमा बैठे थे. इस मैच में सचिन के बल्ले से 48 गेंदों पर 52 रन निकले थे. इस मैच में भारत ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से शानदार जीत भी दर्ज की थी. लेकिन रोचक बात ये है कि यही मैच सचिन के वनडे करियर का आखिरी मैच भी बन गया.

टी20 चैंपियंस लीग के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं और फैसलाबाद वोल्‍व्‍स टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ आएं हैं. हम टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम काफी सयमित है, बड़ा मजा आएगा.'

सईद अजमल ने कहा, 'मुझे भारत में खेलना बहुत पसंद है. दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ और अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए. इसकी कोशिश की जानी चाहिए. मुझे भारत के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आता है, चाहे मुकाबला दुनिया के किसी भी कोने में हो.'

Advertisement
Advertisement