चोट और खराब फार्म से जूझने के बाद अब भारतीय टीम में वापसी के लिये बेताब तुनकमिजाज तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये अब स्वकेंद्रित रवैया अपना लिया है.
केरल के इस तेज गेंदबाज ने पांच दिवसीय ईरानी कप मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, ‘मैं अच्छी लय से गेंदबाजी कर रहा हूं और अपनी क्रिकेट का पूरा मजा ले रहा हूं. मैं खुद के लिये खेल रहा हूं. इससे पहले मैं अपने माता पिता और देश के लिये खेला करता था. यदि आप खुद के लिये अच्छा प्रदर्शन करोगे तो इससे टीम को भी मदद मिलेगी.’
श्रीसंत ने अच्छी गेंदबाजी की और सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी उनके सामने सतर्कता बरतनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद वह 21 ओवर में 80 रन देकर एक विकेट ही ले पाये. श्रीसंत ने तेंदुलकर के लिये कुछ शार्ट पिच गेंदें भी की जिन पर यह सीनियर बल्लेबाज नीचे झुक गया या उन्होंने उन्हें स्लिप के उपर से खेल दिया.
सुनील गावस्कर के 81 शतक के रिकार्ड की बराबरी करने वाले तेंदुलकर के बारे में श्रीसंत ने कहा, ‘मैं उन्हें आउट करना चाहता था.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मेरा (आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के लिये) चयन नहीं होता है तो मैं दक्षिण क्षेत्र सुब्बैया पिल्लै (एकदिवसीय) टूर्नामेंट (गोवा) में खेलूंगा.’
इस बीच विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दिये गये मुंबई के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने कहा कि शतक से चूकने से उन्हें निराशा है. रहाणे ने 83 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाने के कारण मैं निराश था.’