इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज इरफान पठान फिटनेस हासिल कर चुके हैं. इरफान ने कहा कि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान की इच्छा के अनुसार गेंदबाजी करने का लक्ष्य बनाया हैं.
टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिये खेल रहे पठान ने टूर्नामेंट की आधिकरिक वेबसाइट से कहा, ‘मेरा मुख्य लक्ष्य सही दिशा में गेंदबाजी करना है. मेरा ध्यान इसी पर लगा होगा. मैं ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं. मैं मुश्किल परिस्थितियों में काफी गेंदबाजी करना चाहता हूं और साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कप्तान के लिये उसके मुताबिक गेंदबाजी कर सकूं.’ पठान ने कहा कि घुटने की चोट से उबरने के बाद वह अब पूरी तरह फिट हैं.
उन्होंने कहा, ‘काफी लोग मेरी वापसी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग भूल गये हैं कि चोट से पहले मैंने अपने अंतिम वनडे में ‘मैन ऑफ द मैच’ प्रदर्शन किया था.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने 2012 में भारत की श्रीलंका पर जीत में पांच विकेट हासिल किये थे, इस प्रदर्शन से मेरा मनोबल बढ़ेगा. लोगों की याद्दाश्त बहुत कम होती है, लेकिन मुझे हमेशा ही भरोसा था कि मैं भारत की वनडे टीम में शामिल होऊंगा.’