scorecardresearch
 

शतकवीर अजिंक्य रहाणे लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नर्वस थे

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए अपने पहले ही टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा. रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि वो लॉर्ड्स पर अपने पहले टेस्ट को लेकर नर्वस थे.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए अपने पहले ही टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा. रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि वो लॉर्ड्स पर अपने पहले टेस्ट को लेकर नर्वस थे.

Advertisement

रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा, 'हर शतक खास है, चाहे वह वेलिंगटन में हो या लॉर्ड्स पर.' उन्होंने कहा, 'लेकिन यह खास इसलिए है क्योंकि मैंने इसे लॉर्ड्स पर बनाया है. इस मैदान पर पहला टेस्ट खेलने से पहले मैं नर्वस था. सुबह हालांकि वह बेचैनी जाती रही, जब मुझे यह महसूस हुआ कि 25-30 गेंदों तक संभलकर खेलना है, फिर आगे की देखेंगे.'

भारत के एक समय छह विकेट 140 रन पर गिर गए थे, जिसके बाद रहाणे और भुवनेश्वर ने पारी को संभाला. रहाणे ने कहा, 'मैं खुद से कह रहा था कि शरीर के पास खेलना है. फिर 25-35 रन बनने के बाद मैंने जोखिम लेना शुरू किया. यह बिल्कुल अलग विकेट थी और इस पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण था. भुवनेश्वर के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही. जब वह बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने उससे पूछा कि अगर मैं सिंगल्स लूं तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं. उसने कहा कि उसे खुद पर यकीन है और मुझे उस पर भरोसा था.'

Advertisement

भारत को आउट नहीं कर पाना निराशाजनक: स्टोक्स
इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने कहा है कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के सारे विकेट नहीं ले पाने से उनकी टीम निराश है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने नौ विकेट पर 290 रन बना लिए थे. स्टोक्स ने कहा, 'यह निराशाजनक है. खासकर इसलिए कि उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.' उन्होंने कहा, 'लेकिन अजिंक्य रहाणे को उम्दा बल्लेबाजी के लिए श्रेय मिलना चाहिए. उसने बेहतरीन पारी खेली. हमने उनके सात विकेट 140 रन पर उखाड़ दिए थे लेकिन उसके बाद उसने वह पारी खेली.'

Advertisement
Advertisement