भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि युवा शुभमान गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते देख उन्होंने महसूस किया कि जब वह 19 साल के थे, तो इस बल्लेबाज के मुकाबले 10 प्रतिशत प्रतिभा भी उनमें नहीं थी. कोहली ने कहा, ‘कुछ असाधारण प्रतिभा सामने आ रही हैं. आपने देखा कि पृथ्वी शॉ ने मौकों का पूरा फायदा उठाया (वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में). शुभमान में भी काफी रोमांचक प्रतिभा है.'
उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था, जब मैं 19 साल का था, तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था.’ कोहली ने कहा, ‘उनके अंदर इसी तरह का आत्मविश्वास है और अगर स्तर में सुधार होता रहता है, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है. टीम में आने वाले खिलाड़ी आते ही प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें मौका देने और विकसित होने में मदद करने में हमें खुशी होती है.’
📽️📽️#TeamIndia's latest recruit @RealShubmanGill was seen sweating out in the nets at his first training session with the Senior Men's team 😎😎 #NZvIND pic.twitter.com/E8COH3Avnr
— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
शुभमान अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले साल आईसीसी की इस प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए.
Happy with the clinical performance. Great team effort. 💪😀 pic.twitter.com/pmVJK3inqF
— Virat Kohli (@imVkohli) January 28, 2019
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शिकस्त के साथ सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन निराश दिखे और उन्होंने कहा कि भारत की मजबूत टीम पांच मैचों की सीरीज में उन्हें कड़ा सबक सिखा रही है. विलियमसन ने कहा, ‘उनकी टीम काफी अच्छी है और वे हमें सबक सिखा रहे हैं. आज सुधार था और उनकी टीम ने हमें जो सिखाया हम उसकी सराहना करना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘उनकी योजनाओं में निरंतरता है और उन्होंने हमें गलती करने के लिए बाध्य किया. मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर हैं.’ विलियमसन की रॉस टेलर और टॉम लॉथम की तारीफ की, जिनकी पारियों की बदौलत टीम 243 रनों तक पहुंचने में सफल रही. उन्होंने कहा, ‘विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था और लाथम तथा रॉस के बीच साझेदारी बेहतरीन थी.’
For his spell of 3/41 from 9 overs, @MdShami11 is the 3rd ODI Player of the Match 👏 #NZvIND pic.twitter.com/nOxQeILgAT
— ICC (@ICC) January 28, 2019
न्यूजीलैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करने में नाकाम रहे और विलियमसन ने कहा कि भारत पर दबाव डालने के लिए उन्हें विकेटों की जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम गेंद से ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोधी टीम को दबाव में डालने के लिए हमें जल्दी विकेटों की जरूरत है.’
तीन विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा, ‘हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. यह मुश्किल है, लेकिन काफी कड़ा नहीं. दूसरे छोर पर भुवी (भुवनेश्वर) के होने से काफी मदद मिलती है. सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना अहम है.’