लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इरफान पठान को विश्वास है कि वह जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करेंगे. इसके लिए पठान रणजी ट्रॉफी मैचों पर फोकस किए हुए हैं.
इस ऑलराउंडर ने कहा, 'इरफान जल्द वापसी करेगा. इसके लिए मेरा ध्यान आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों पर है. मैं सभी रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलूंगा और अगर आप चार दिवसीय क्रिकेट खेलते हो तो फिर वनडे क्रिकेट खेलना आसान हो जाता है.'
दो साल पहले श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वन डे मैच खेलने वाले इरफान ने कहा, 'वर्ल्ड कप से पहले या बाद में मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलूंगा.' बड़ौदा की तरफ से रणजी मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर ने कहा, 'मैं रणजी ट्रॉफी मैचों को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान देना चाहूंगा. मैंने पिछले कई वर्षों में जो अनुभव हासिल किया है उसका मुझे फायदा मिलेगा. मैं वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा.'
टीम इंडिया के इंग्लैंड में हाल के लचर के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'उसके बारे में टिप्पणी करना सही नहीं होगा लेकिन पिछले वनडे मैच में प्रदर्शन देखकर मुझे उम्मीद है कि टीम इस तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी.'