भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से गाले में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले साफ कर दिया कि इस सीरीज के दौरान संन्यास लेने वाले श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा उनके निशाने पर रहेंगे.
कोई कसर नहीं छोड़ूंगा
ईशांत ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ 23 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने कहा, 'वह अपने देश की तरफ से खेल रहा है और मैं अपने देश की तरफ से खेल रहा हूं. हम केवल आईपीएल में एक साथ खेले हैं और यह इंटरनेशनल मैच है. इसलिए मैं यह नहीं सोचूंगा कि यह उसका आखिर मैच है. मैं उसके खिलाफ कोई कसर नहीं छोडूंगा.'
ज्यादा बॉलिंग से बढ़ता है आत्मविश्वास
ईशांत ने आज के अपने शुरुआती स्पेल के बारे में कहा, 'यह वास्तव में अच्छा स्पेल था. लेकिन अभ्यास मैच में यदि विकेट के बजाय आप अधिक ओवर करते हो तो यह महत्वपूर्ण होता है. इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है. कल लंच के बाद हम दो सत्र तक गेंदबाजी कर सकते हैं और तब हमें अधिक ओवर करने के लिये मिलेंगे. इसके बाद पहले टेस्ट मैच के बाद नेट्स पर दो दिन के अभ्यास का मौका मिलेगा. इसलिए टेस्ट मैच से पहले हमें पर्याप्त ओवर करने को मिल जाएंगे.'
अलग हैं यहां की पिच
उन्होंने आगे कहा, 'भारत की तुलना में यहां गेंदबाजी करने में मुख्य अंतर गेंद है. उन्होंने पिच पर कुछ घास छोड़ी है और इसलिए गेंद सीम और स्विंग ले रही है. आपने देखा होगा कि हमने भी दूसरी पारी में तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और उन्होंने भी शुरू में कुछ विकेट गंवाए. इसलिए नई गेंद महत्वपूर्ण है. इसके बाद पुरानी गेंद से आप कैसा प्रदर्शन करते हो इससे अंतर पैदा होगा.'
इनपुट: भाषा