scorecardresearch
 

फुटबॉलर जेवियर मस्करानो ने कहा, मैं नहीं हो सकता लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी जेवियर मस्केरानो ने स्वीकार किया है वह लियोनेल मेसी नहीं हो सकते, क्योंकि कप्तान मेसी को जितनी आलोचनाएं और दबाव झेलने होते हैं वह उन्हें नहीं झेल सकते.

Advertisement
X
मैं मेसी नहीं हो सकता: जेवियर मस्करानो
मैं मेसी नहीं हो सकता: जेवियर मस्करानो

अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी जेवियर मस्केरानो ने स्वीकार किया है वह लियोनेल मेसी नहीं हो सकते, क्योंकि कप्तान मेसी को जितनी आलोचनाएं और दबाव झेलने होते हैं वह उन्हें नहीं झेल सकते.

Advertisement

होती रहती है मेसी की आलोचना
गौरतलब है कि चार बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का अवार्ड 'बैलन डि ओर' विजेता मेसी को स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए योगदान को पूरी दुनिया में सराहा जाता है. लेकिन अर्जेंटीना की अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय खिताब नहीं जीत सके मेसी की आलोचनाएं भी खूब होती रही हैं.

मैं मेसी नहीं हो सकता
एक फुटबॉल वेबसाइट ने मस्केरानो के हवाले से कहा, 'मैं मेसी नहीं हो सकता. उनकी जगह लेने के लिए आपमें कुछ खासियत होनी चाहिए. खुद पर बात करने की अपेक्षा दूसरों पर ऊंगली उठाना हमेशा आसान होता है. आपको ध्यान देना चाहिए मेसी लगातार अर्जेंटीना के लिए खेलने को तैयार रहता है और कभी भी भागता नहीं.'

मेसी कभी पीछे नहीं हटते
मस्केरानो ने आगे कहा, 'मेसी की पत्नी जब उसके बच्चे को जन्म देने वाली थी, उस समय भी वह अर्जेंटीना के लिए खेल रहा था.' आपको बता दें कि अर्जेंटीना पिछले साल ब्राजील में हुए फीफा वर्ल्ड कप और इस साल कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा, लेकिन दोनों ही फाइनल मुकाबलों में उसे हार मिली.

Advertisement
Advertisement