ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को अब भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. चैपल का मानना है कि ये सही समय है जब विराट कोहली को भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंप देनी चाहिए.
चैपल ने कहा, 'निश्चित रूप से धोनी टेस्ट कप्तान नहीं हैं. मुझे लगता है कि वह खेल के छोटे फॉर्मेट के अच्छे कप्तान हैं. मुझे नहीं लगता कि कोहली को टेस्ट टीम की कप्तानी देने में अब कोई समस्या होगी'.
चैपल ने कहा कि भारत को टीम का नेतृत्व करने के लिए युवा दिमाग की जरूरत है लेकिन भारतीय चयनकर्ता कड़े फैसले लेने की हिम्मत नहीं रखते. उन्होंने कहा कि भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं की तरह कड़े फैसले नहीं लेते, भारतीय चयनकर्ता खिलाड़ी के रिटायर होने का इंतजार करते हैं.
चैपल ने कहा कि जिस तरह धोनी ने इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0 के अंतर से गंवाया, अगर वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान होते तो उसे हटा दिया गया होता. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चैपल का मानना है कि धोनी टेस्ट टीम को प्रेरित करने में नाकाम रहे हैं.
चैपल ने कहा, 'आप हमेशा हार सकते हो, यह सही है, लेकिन आप कम से कम जूझते हुए तो हारो. जो मैंने धोनी के अंदर नहीं देखा.' उन्होंने कहा कि मेरे लिए कप्तान धोनी ने अपनी उपयोगिता खो दी है, और अब उसके जाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि कोहली के लिए टीम की अगुवाई करने के लिए 27 साल की उम्र बिलकुल सही है.