scorecardresearch
 

गौल्ड, केटलबोरो होंगे विश्‍व टी20 फाइनल के लिए अंपायर

इंग्लैंड के इयान गौल्ड और रिचर्ड केटलबोरो को आज विश्‍व टी20 चैंपियनशिप के पुरुष फाइनल के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया, जो कल ढाका में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
X

इंग्लैंड के इयान गौल्ड और रिचर्ड केटलबोरो को आज विश्‍व टी20 चैंपियनशिप के पुरुष फाइनल के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया, जो कल ढाका में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

Advertisement

आईसीसी ने विश्‍व ट्वेंटी20 के लिए महिला और पुरुष फाइनल के लिए अंपायर और मैच रैफरी की घोषणा की, जो कल मीरपुर में शेरेबांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

शीर्ष संस्था ने एक बयान में कहा कि पुरुष फाइनल में इयान गौल्ड और रिचर्ड केटलबोरो अंपायर होंगे, जिसमें राड टकर तीसरे और ब्रुस ओक्सेनफोर्ड चौथे अंपायर होंगे.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले महिला फाइनल में मैदानी अंपायर अलीम डार और मराईस इरासमस के अलावा बिली बॉडन तीसरे और एस रवि चौथे अंपायर होंगे.

Advertisement
Advertisement