भारतीय मुक्केबाजी परिषद विश्व मुक्केबाजी संघ के साथ मिलकर अपने तकनीकी अधिकारियों के लिए यहां 17 से 19 फरवरी तक सेमिनार का आयोजन करेगा ताकि उन्हें एशियाई और विश्व स्तरीय प्रो मुक्केबाजी स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा सके.
आईबीसी विश्व मुक्केबाजी संघ से मान्यता प्राप्त है. इसके अध्यक्ष गिलबर्टो जीसस मेंडोजा ने पनामा सिटी में हुए इसके 94वें सम्मेलन में आगामी सेमिनार के लिए अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों का चयन किया. डब्ल्यूबीए की यूरोपीय समन्वयक मरियाना बोरिसोवा के मार्गदर्शन में सेमिनार होगा.
इनपुटः भाषा