scorecardresearch
 

IBL टीमों को जीत के अंतर पर भी मिलेगा अंक

आगामी इंडियन बैडमिंटन लीग (IBL) में अन्य फ्रेंचाइजी से हारने वाली टीमों को ‘बेस्ट आफ फाइव’ मुकाबलों में जीते गये मैचों की संख्या के लिये भी अंक मिलेगा.

Advertisement
X

आगामी इंडियन बैडमिंटन लीग (IBL) में अन्य फ्रेंचाइजी से हारने वाली टीमों को ‘बेस्ट आफ फाइव’ मुकाबलों में जीते गये मैचों की संख्या के लिये भी अंक मिलेगा.

Advertisement

आईबीएल सूत्रों ने कहा, ‘प्रत्येक मैच के बाद विजेता टीम के लिये बोनस अंक होगा, इसके अलावा मैचों की संख्या जीतने के लिये भी अंक होगा. उदाहरण के तौर पर एक टीम अन्य टीम को 5-0 से हराती है तो विजेता को छह अंक मिलेंगे जबकि 4-1 और 3-2 के अंतर से विजयी टीम को मिलने वाले अंक क्रमश: 5 और 4 होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा 2-3 या 1-4 से हारने वाली टीम को क्रमश: 2 या एक अंक मिलेगा.’ चौदह से 31 अगस्त तक देश के छह शहरों में होने वाली आईबीएल के प्रत्येक मुकाबले में दो पुरुष एकल, एक पुरुष युगल, एक मिश्रित युगल और एक महिला एकल मैच होगा.

Advertisement
Advertisement