अगर टीम इंडिया अपना वर्ल्ड चैंपियन का खिताब बचाने में सफल रहती है तो उसकी खुशी थोड़ी और बढ़ जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप विजेता टीम (अगर एक भी मैच नहीं हारा तो) को इस बार ईनामी राशि चार मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) से ज्यादा मिलेगी.
ईनामी राशि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के अलावा टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि प्लेऑफ स्टेज पर टाई मैचों के फैसले के लिए सुपर ओवर नहीं लागू होगा. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सहमेजबानी में होने वाले 10वें वर्ल्ड कप में आईसीसी यह बदलाव कर रही है.
अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में विजेता टीम को ईनामी राशि 3.3975 मिलियन डॉलर (24.5 करोड़ रुपये) दी जाएगी, लेकिन अगर टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाती है तो उसे 4.02 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिलेंगे. आईसीसी ने ईनामी राशि को 8.01 मिलियन डॉलर (49.2 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 10 मिलियन डॉलर (61.5 करोड़ रुपये) कर दिया है.
मेलबर्न में 29 मार्च को होने वाले फाइनल मैच में जो टीम हारेगी उसे 1.75 मिलियन डॉलर (10.8 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि मिलेगी. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6 मिलियन डॉलर (3.7 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. क्वार्टर फाइनल में हारने वाली चार टीमों को 3 मिलियन डॉलर (1.84 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. पहले ही स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 35 हजार डॉलर (21.5 लाख रुपये) दिया जाएगा.