scorecardresearch
 

2015 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने बढ़ाई ईनामी राशि

अगर टीम इंडिया अपना वर्ल्ड चैंपियन का खिताब बचाने में सफल रहती है तो उसकी खुशी थोड़ी और बढ़ जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप विजेता टीम (अगर एक भी मैच नहीं हारा तो) को इस बार ईनामी राशि चार मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) से ज्यादा मिलेगी.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एमएस धोनी
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एमएस धोनी

अगर टीम इंडिया अपना वर्ल्ड चैंपियन का खिताब बचाने में सफल रहती है तो उसकी खुशी थोड़ी और बढ़ जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप विजेता टीम (अगर एक भी मैच नहीं हारा तो) को इस बार ईनामी राशि चार मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) से ज्यादा मिलेगी.

Advertisement

ईनामी राशि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के अलावा टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि प्लेऑफ स्टेज पर टाई मैचों के फैसले के लिए सुपर ओवर नहीं लागू होगा. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सहमेजबानी में होने वाले 10वें वर्ल्ड कप में आईसीसी यह बदलाव कर रही है.

अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में विजेता टीम को ईनामी राशि 3.3975 मिलियन डॉलर (24.5 करोड़ रुपये) दी जाएगी, लेकिन अगर टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाती है तो उसे 4.02 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिलेंगे. आईसीसी ने ईनामी राशि को 8.01 मिलियन डॉलर (49.2 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर 10 मिलियन डॉलर (61.5 करोड़ रुपये) कर दिया है.

मेलबर्न में 29 मार्च को होने वाले फाइनल मैच में जो टीम हारेगी उसे 1.75 मिलियन डॉलर (10.8 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि मिलेगी. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 6 मिलियन डॉलर (3.7 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. क्वार्टर फाइनल में हारने वाली चार टीमों को 3 मिलियन डॉलर (1.84 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. पहले ही स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 35 हजार डॉलर (21.5 लाख रुपये) दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement