scorecardresearch
 

लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के बाद होगी जेम्स एंडरसन के खिलाफ सुनवाई

आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद मामले की सुनवाई के लिए गोर्डन लुईस एएम को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है और इसकी शुरुआती सुनवाई लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के एक दिन बाद 22 जुलाई को होगी.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद मामले की सुनवाई के लिए गोर्डन लुईस एएम को न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है और इसकी शुरुआती सुनवाई लॉर्ड्स टेस्ट खत्म होने के एक दिन बाद 22 जुलाई को होगी.

Advertisement

एंडरसन पर नॉटिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के दौरान जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने का आरोप लगा है. वह खिलाडि़यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं. आईसीसी ने बयान में कहा, 'गोर्डन लुईस एएम आईसीसी आचार संहिता आयोग में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि हैं और खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के नियम 5.2 के तहत उनकी नियुक्ति इंग्लैंड क्रिकेट टीम का आरोप संबंधी नोटिस का जवाब देने के बाद की गई है.'

शुरुआती सुनवाई में एंडरसन, उनके कानूनी प्रतिनिधि और आईसीसी आचार और नियामक वकील के उपस्थित रहने की संभावना है. सुनवाई टेलीफोन कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी जिसमें लुई उन प्रारंभिक मुद्दों पर बात करेंगे जिन्हें सुनवाई की डेट तय करने पहले से समाधान करने की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा इसमें वह प्रक्रिया भी तय की जाएगी जो सुनवाई के दौरान अपनाई जाएगी.

Advertisement

लेवल तीन के उल्लंघन के तहत चार से आठ निलंबन अंक का जुर्माना लगता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे के प्रतिबंध के बराबर होते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आगे खिलाड़ी को किस तरह के मैच खेलने हैं.

जडेजा पर भी लगे हैं आरोप
इस बीच जडेजा की सुनवाई की डेट बाद में घोषित की जाएगी. जडेजा पर इंग्लैंड टीम के मैनेजर फिल नील ने लेवल दो का आरोप लगाया है जिसमें मैच फीस का 50 से 100 प्रतिशत और या दो निलंबन अंक का जुर्माना हो सकता है.

Advertisement
Advertisement