scorecardresearch
 

ICC ने किया जडेजा की सजा का बचाव, धोनी-कुक को दी हिदायत

रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक हिदायत दी है कि वो आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करें.

Advertisement
X
एलिस्टेयर कुक और एमएस धोनी
एलिस्टेयर कुक और एमएस धोनी

रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक हिदायत दी है कि वो आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करें.

Advertisement

धोनी ने शनिवार को जडेजा को दी गई सजा के फैसले दुखद बताया था. आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने जडेजा को लेवल-1 अपराध के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था. धोनी ने इस दौरान जडेजा-एंडरसन के झगड़े का पूरा ब्यौरा भी दिया था.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, 'इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और फिर हाल में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट के दौरान कथित तौर पर हुई घटना के संदर्भ में सार्वजनिक टिप्पणियां की. इस दौरान आईसीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया की आलोचना की गई.'

रिचर्डसन ने कहा, 'आईसीसी इस दौरान अपनाई गई प्रक्रिया के प्रति पूर्ण समर्थन की बात दोहराता है और डेविड बून के फैसले का सम्मान करता है.'

ऐसा लग रहा है कि जडेजा-एंडरसन विवाद को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी भी आमने-सामने हो सकते हैं. बीसीसीआई ने कहा है कि वो जडेजा पर आईसीसी मैच रेफरी बून के फैसले के खिलाफ अपील करेगी. जबकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक लेवल 1 के अपराध के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती है. अब देखना ये है कि ये विवाद कहां तक पहुंचता है.

Advertisement

देखें वीडियोः जडेजा पर हुए फैसले पर भड़के धोनी
पढ़ें: जडेजा और एंडरसन के बीच झगड़े का सच

Advertisement
Advertisement