scorecardresearch
 

आदर्श नहीं थी पहले सेमीफाइनल की पिच: रिचर्डसन

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पिच को आदर्श नहीं बताया है. रिचर्डसन के इस बात पर एक नया विवाद पैदा हो गया है.

Advertisement
X
डेव रिचर्डसन
डेव रिचर्डसन

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पिच को आदर्श नहीं बताया है. रिचर्डसन के इस बात पर एक नया विवाद पैदा हो गया है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, 'श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ट्वेंटी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पिच टी-20 क्रिकेट के आदर्श नहीं थी.' गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 139 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 123 रन ही बना सकी थी.

फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर रिचर्डसन ने में कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा की पहली पारी के बाद पिच का मिजाज न बदले. पहले सेमीफाइनल में इस्तेमाल की गई पिच टी-20 के आदर्श नहीं थी, क्योंकि इससे स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिली.'

रिचर्डसन ने इस दौरान पिच क्यूरेटर का बचाव किया. रिचर्डसन के मुताबिक दोनों टीमों के लिए हालात सामान्य थे. बकौल रिचर्डसन, 'दोनों टीमों को इससे मदद मिली और श्रीलंकाई स्पिनर ने इसका अधिक फायदा उठाया. मैंने क्यूरेटर से बात की और उसने कहा था कि विकेट काफी सूखी है. आपको स्वीकार करना होगा की गर्म मौसम में विकेट बनाना काफी मुश्किल है.'

Advertisement

दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने कहा कि उनकी ओर से स्पिन विकेट बनाने की कोई पहल नहीं की गई थी. बकौल जयवर्धने, 'पिच आईसीसी की निगरानी में बनता है. हमारी टीम में दो स्पिनर थे जबकि विपक्षी टीम में तीन विशेषज्ञ स्पिनर थे. भला हम ऐसा क्यों करते.'

Advertisement
Advertisement