scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफीः श्रीलंका को हरा 'अजेय' टीम इंडिया पहुंची फाइनल में

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली. भारत ने 90 गेंद शेष रहते हुए ही 182 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिखर धवन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली 58 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
X
भारत बनाम श्रीलंका
भारत बनाम श्रीलंका

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली. भारत ने 90 गेंद शेष रहते हुए ही 182 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिखर धवन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली 58 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

182 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया. इशांत शर्मा को 3 अहम विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

कोहली ने 64 गेंदों पर 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 58 रनों की नाबाद पारी खेली. रैना ने 4 गेंदों पर 7 रन बनाए और नॉटआउट रहे.

रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा था. रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की थी. एंजलो मैथ्यूज की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले रोहित ने 50 गेंदों पर 33 रन बना लिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले थे.

Advertisement

शिखर धवन ने आउट होने से पहले टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी थी. पहले विकेट के लिए रोहित के साथ 77 रनों की साझेदारी करने वाले धवन ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े. धवन जीवन मेंडिस की गेंद पर स्टंप आउट हुए.

इसके बाद जीत के लिए जरूरी 40 रन कोहली और रैना ने बना डाले. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाना है.

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 181 रनों पर सीमित कर दिया था. भारत की ओर से इशांत शर्मा और आर अश्विन ने 3-3 जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया. श्रीलंका की ओर से एंजलो मैथ्यूज (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

भारत को पहली सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई. भुवनेश्वर ने कुसल परेरा को 4 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया. कुसल 8 गेंदों पर 1 चौका जड़कर रैना को कैच थमा बैठे. इसके बाद अच्छी फॉर्म में दिख रहे दिलशान रिटायर्ड हर्ट हो गए. 1 रन लेने के लिए भागे दिलशान के दाएं पैर में कुछ तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. दिलशान उस समय 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे.

Advertisement

श्रीलंका को दूसरा झटका लहिरु थिरिमने के रूप में लगा. थिरिमने 7 रन बनाकर आउट हुए. इशांत की गेंद पर रैना ने ही थिरिमने का कैच भी लपका था. इसके बाद इशांत ने सुरेश रैना के हाथों ही कुमार संगकारा को कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. संगकारा 44 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

इस बीच कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए और 4 ओवरों में 17 रन दिए. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने जयवर्धने के खिलाफ जबर्दस्त अपील की और अंपायर ने उंगली भी उठा दी लेकिन जयवर्धने ने रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में रहा.

हालांकि जयवर्धने इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 63 गेंदों पर 38 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. एंजलो मैथ्यूज ने 85 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया और जब लगने लगा कि वो रन रेट कुछ बढ़ाएंगे तभी आर अश्विन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

इसके बाद तो विकेट का पतझड़ लग गया और थिसारा परेरा (0), नुवान कुलशेखरा (1) और जीवन मेंडिस (25) आउट होते गए. मेंडिस के आउट होने के बाद दिलशान बल्लेबाजी के लिए उतरे और 21 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि लसिथ मलिंगा 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

Advertisement
Advertisement