ऑस्ट्रेलिया ने वाका मैदान पर बुधवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए मुकाबले में अफगानिस्तान को 275 रनों से हरा दिया. रन अंतर के लिहाज से वर्ल्ड कप में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. साथ ही यह वनडे क्रिकेट में रन अंतर के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी विजय है. मेजबान टीम ने अफगानिस्तान के सामने 418 रनों का लक्ष्य रखा था, जो किसी भी लिहाज से उसके लिए हासिल करने योग्य नहीं था. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत आक्रमण पंक्ति के सामने हालांकि अफगान टीम 37.3 ओवरों तक संघर्ष करती रही और 142 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इतने रन अंतर से कोई मैच जीता है.
अफगानिस्तान के लिए नवरोज मंगल ने सबसे अधिक 33 रन बनाए जबकि नजीबुल्ला जादरान ने 24 रनों का योगदान दिया. किसी और बल्लेबाज का योगदान उल्लेख के काबिल नहीं रहा. पारी में छह चौके और तीन छक्के लगे. एक छक्का नजीबुल्ला ने लगाया जबकि दो नवरोज के बल्ले से निकले.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल जानसन ने चार विकेट लिए जबकि मिशेल स्टार्क को दो सफलता मिली. जोस हैजलवुड, माइकल क्लार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले डेविड वार्नर (178) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वर्ल्ड कप इतिहास में इससे पहले भारत ने 2007 में बरमुडा को 257 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था. दूसरे स्थान पर द. अफ्रीका है, जिसने 2010 में जिम्बाब्वे को 272 रनों के अंतर से पराजित किया था.
इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को पूल-ए की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. उसने अब तक खेले गए चार में से दो मैच जीते हैं. उसे एक मैच में हार मिली है और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे उसे एक अंक प्राप्त हुआ था. उसके पांच अंक हैं. अफगान टीम चार मैचों में से हासिल एक जीत से दो अंक लेकर सात टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है.
इनपुट- IANS से.