scorecardresearch
 

Women's day पर ICC ने किया बड़ा ऐलान, महिला वर्ल्ड कप में होगा ये बदलाव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिलाओं की प्रतियोगिताओं में 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी. क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की.

Advertisement
X
@ICC
@ICC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिलाओं की ICC प्रतियोगिताओं में 2026 के बाद अधिक टीमें भाग लेंगी
  • 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी
  • वनडे विश्व कप में 2029 से आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिलाओं की प्रतियोगिताओं में 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी. क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की.

Advertisement

आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी. महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी, जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा, ‘हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसके परिणाम भी दिखने लग गए हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले.’

महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी. मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. महिला टी20 चैम्पियंस कप 2027 से शुरू होगा, जिसमें छह टीमें भाग लेंगी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement