scorecardresearch
 

अब गेंदबाज ने गिराया विकेट, तो होगी 'Noball'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट मैचों, वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिये नोबॉल का नया नियम लागू किया है जिसके तहत जब भी गेंदबाज गेंद करते समय नॉनस्ट्राइकर छोर पर विकेट गिराता है तो अंपायर को उसे नोबॉल करार देना होगा.

Advertisement
X
नोबॉल
नोबॉल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट मैचों, वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिये नोबॉल का नया नियम लागू किया है जिसके तहत जब भी गेंदबाज गेंद करते समय नॉनस्ट्राइकर छोर पर विकेट गिराता है तो अंपायर को उसे नोबॉल करार देना होगा.

Advertisement

यह नियम 30 अप्रैल से लागू होगा और इसके अंतर्गत पहला इंटरनेशनल मैच तीन मई को जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच बुलावायो में वनडे मैच खेला जाएगा. आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट ज्योफ आलरडाइस ने कहा, ‘अभी तक इंटरनेशनल मैचों में जब भी गेंदबाज गेंद करते समय विकेट गिराता था तो उसे डैड बाल करार दिया जाता था और इस तरह की स्थिति से उचित तरीके से नहीं निबटा जाता था.’

उन्होंने कहा, ‘मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल में इस मसले को निबटाने का फैसला किया तथा एक अक्टूबर 2013 से नोबॉल का नया नियम लागू करने का निर्णय किया. आईसीसी क्रिकेट समिति ने एमसीसी के फैसले पर गौर किया और इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में जल्द से जल्द लागू करने की सिफारिश की.’

आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की समिति ने यहां मार्च में बैठक में इन सिफारिशों को मंजूरी दी थी.

Advertisement
Advertisement