scorecardresearch
 

मोइन अली ने गाजा के समर्थन में पहना रिस्ट बैंड, ICC करेगी जांच

गाजा और फिलीस्तीन के समर्थन में आवाज उठाना इंग्लैंड क्रिकेटर मोइन अली को महंगा पड़ सकता है. आईसीसी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली
इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली

गाजा और फलस्तीन के समर्थन में आवाज उठाना इंग्लैंड क्रिकेटर मोइन अली को महंगा पड़ सकता है. आईसीसी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है. दरअसल, भारत के खिलाफ साउथैंप्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोइन अली ने 'Save Gaza' और 'Free Palestine' लिखा हुआ रिस्ट बैंड पहना था. तस्वीरें सामने आने के बाद आईसीसी ने इस मामले की जांच करने की बात कही है.

Advertisement

आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं. समय आने पर जानकारी दी जाएगी.'

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, 'कोई भी खिलाड़ी या टीम अधिकारी बिना अपने क्रिकेट बोर्ड की इजाजत के मैसेज लिखा हुआ आर्म बैंड, कपड़ा या फिर अन्य किसी इक्विपमैंट का इस्तेमाल नहीं कर सकता. राजनीतिक, धार्मिक और रंगभेद से जुड़े संदेशों को इजाजत नहीं मिलेगी.'

हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने इस खिलाड़ी के समर्थन में उतर आया है. क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मोइन अली ने जो किया उसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. यह सिर्फ मानवीय संवेदना से जुड़ा एक संदेश था. इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मोइन ने ऐसा करने के लिए ना ही टीम मैनेजमेंट से कोई इजाजत मांगी थी और ना ही कोई जानकारी दी. अगर वह आगे यह बैंड पहनकर खेलना चाहते हैं तो टीम को इससे कोई एतराज नहीं है.

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मूल के इस बल्लेबाज को बर्मिंघम में पिछले हफ्ते गाजा के लिए राहत राशि जुटाते देखा गया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आई थीं.

Advertisement
Advertisement