भारत के रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट आलराउंडर बन गए हैं. अश्विन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 40 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 46 रन बनाए, लेकिन भारत यह टेस्ट पारी और 54 रन से हार गया. उन्हें हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 14 ओवर में कोई विकेट नहीं मिला.
भारतीय ऑफ स्पिनर के अब 372 रेटिंग अंक हो गए हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर (365 अंक) को आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में टेस्ट आलराउंडरों की सूची के शीर्ष स्थान से हटा दिया है. बांग्लादेश के साकिब अल हसन तीसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ गाले में 10वां टेस्ट दोहरा शतक जड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. भारत के चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है. वर्ष 2012 में आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर रहे संगकारा ने 221 और 21 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले.
संगकारा ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को शीर्ष स्थान से हटाया. डिविलियर्स अक्तूबर 2013 में अपने हमवतन हाशिम अमला को हटाकर शीर्ष पर पहुंचे थे, जहां वह 287 दिन और 33 टेस्ट तक काबिज रहे. अपनी अंतिम टेस्ट श्रृंखला खेल रहे श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 59 और 26 रन की पारियां खेलने के बाद अपना 14वां स्थान बरकरार रखा है. पुजारा दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि कोहली पांच स्थान के नुकसान से 20वें पायदान पर हैं.
पुजारा भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं. टेस्ट गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के गेंदबाजों को अच्छा फायदा हुआ है. टीम ने भारत को पारी और 54 रन से हराया था. जेम्स एंडरसन दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने मैच में पांच विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच स्टुअर्ट ब्राड चार स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने पहली पारी में 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. दूसरी पारी में 39 रन देकर चार विकेट चटकाने वाले मोइन अली चार स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 33वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
अश्विन 13वें स्थान के साथ भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं. हालांकि उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा क्रमश: 15वें और 20वें स्थान पर हैं.