scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग: लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन के बाद फिर टॉप-20 में पहुंचे इशांत शर्मा

लॉर्ड्स टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है. इशांत ने तीन साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट के टॉप-20 गेंदबाजों की लिस्‍ट में जगह बनाई है.

Advertisement
X

लॉर्ड्स टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है. इशांत ने तीन साल बाद टेस्‍ट क्रिकेट के टॉप-20 गेंदबाजों की लिस्‍ट में जगह बनाई है.

Advertisement

आईसीसी की तरफ से मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों के प्रदर्शन में जबर्दस्‍त सुधार हुआ है. इशांत तीन पायदान की उछाल के साथ 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं. इशांत ने सोमवार को लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान दूसरी पारी में 74 रन देकर सात विकेट झटके थे. इशांत को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

139 रेटिंग अंक के साथ भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 11वें नंबर पर हैं. अश्विन टॉप-20 गेंदबाजों की लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रैकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने 12 पायदान की छलांग लगाई है और वो 34वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. भुवी ने लॉर्ड्स टेस्‍ट की पहली पारी में 82 रन देकर छह विकेट झटके थे. टीम इंडिया के ही रविंद्र जडेजा 28वें स्‍थान पर हैं.

Advertisement

मुरली विजय टॉप-20 में
टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय ने 11 पायदान की छलांग लगाई है और टेस्‍ट बल्‍लेबाजों की सूची में वो 19वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. मुरली ने लॉर्ड्स टेस्‍ट की पहली पारी में 24 जबकि दूसरी पारी में 95 रन बनाए थे. यह उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग है. टॉप-20 बल्‍लेबाजों की सूची में चेतेश्‍वर पुजारा आठवें जबकि विराट कोहली 14वें पायदान पर हैं.

पहली पारी में 103 रन बनाने वाले अजिंक्‍य रहाणे ने 11 पायदान की छलांग लगाई है और ताजा सूची में वो 35वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स दुनिया के नंबर वन टेस्‍ट बल्‍लेबाज बने हुए हैं. डिविलियर्स के बाद कुमार संगकारा और डेविड वार्नर का स्‍थान है. टेस्‍ट गेंदबाजों की लिस्‍ट में डेल स्‍टेन टॉप पर बने हुए हैं. वार्नर के बाद रेयान हैरिस और मिशेल जॉनसन का स्‍थान है.

Advertisement
Advertisement