scorecardresearch
 

ICC रैंकिंग: वनडे में कोहली टॉप पर बरकरार, रोहित नंबर-2 पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में कोहली ने दो अर्धशतक जमाए थे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने AUS के खिलाफ 3 मैचों में 2 अर्धशतक लगाए थे
  • वनडे सीरीज से बाहर रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं
  • एरॉन फिंच करियर के सर्वश्रेष्ठ 791 अंकों के साथ 5वें स्थान पर

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की सीरीज में कोहली ने दो अर्धशतक जमाए थे. कोहली ने दूसरे और तीसरे वनडे में 89 और 63 रन बनाए. उनके रैंकिंग में 870 अंक हैं.

Advertisement

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर रोहित शर्मा (842) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम उनसे 5 अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं.

वर्ल्ड कप 2019 के बाद पहला वनडे खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में 90 और तीसरे में नाबाद 92 रन बनाए थे. वह पहली बार 553 अंक लेकर शीर्ष 50 बल्लेबाजों में 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में से कप्तान एरॉन फिंच करियर के सर्वश्रेष्ठ 791 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. पहले दो मैचों में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ 2018 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में आकर 15वें स्थान पर हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

ग्लेन मैक्सवेल फरवरी 2017 के बाद पहली बार शीर्ष 20 में पहुंचे हैं और 20वें स्थान पर हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement