अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान लेग स्पिनर दानिश कनेरिया पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार से इनकार कर दिया है.
कनेरिया ने बताया कि उसने अपने मामले के दस्तावेजों समेत आईसीसी को पत्र भेजकर आजीवन प्रतिबंध पर पुनर्विचार का अनुरोध किया था. उन्होंने आईसीसी से पूरे मामले में पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आचरण पर भी गौर करने को कहा था.
उन्होंने कहा, ‘मैंने आईसीसी से कहा था कि वह देखे कि क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान बोर्ड ने पूरी ईमानदारी से काम किया है और उसके बाद मेरे मामले पर पुनर्विचार करे.’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी ने मुझसे कहा कि चूंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुझ पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है तो यह ईसीबी का घरेलू मामला है और वह इसमें दखल नहीं दे सकती.’
कनेरिया ने कहा, ‘यह अजीब है कि आईसीसी मेरे मामले को ईसीबी का घरेलू मामला कह रही है जबकि आईसीसी के बाकी सदस्य बोर्ड ने भी इस आजीवन प्रतिबंध को मानकर दुनिया में कहीं भी मेरे खेलने पर रोक लगा दी है.’
इनपुटः भाषा