scorecardresearch
 

धोनी, कोहली और अश्विन को रैंकिग में फायदा, वीरू खिसके

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रिकार्ड दोहरे शतक के दम पर आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में 15 स्थान की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष 20 में शामिल होने के करीब पहुंच गये हैं.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रिकार्ड दोहरे शतक के दम पर आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में 15 स्थान की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष 20 में शामिल होने के करीब पहुंच गये हैं.

Advertisement

हालांकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लचर बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह सात पायदान नीचे खिसक गये हैं. भारत की चेन्नई में आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में से धोनी के अलावा विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रैंकिंग जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंदर जडेजा की गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार हुआ है.

धोनी सीरीज शुरू होने से पहले 36वें स्थान पर काबिज थे लेकिन चेन्नई में 224 रन की धमाकेदार पारी खेलने के कारण भारतीय कप्तान अब 21वें नंबर पर विराजमान हो गये हैं. उनके 646 रेटिंग अंक हैं और सचिन तेंदुलकर (17वें स्थान) के बाद बल्लेबाजी विभाग में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले दूसरे नंबर के भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.

तेंदुलकर ने 81 रन बनाये और उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार हुआ है. भारतीय पारी में शतक जड़ने वाले कोहली ने भी दस स्थान की छलांग लगायी है और अब वह 25वें स्थान पर पहुंच गये हैं. पुजारा एक पायदान के फायदे के साथ 23वें नंबर पर आ गये हैं.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों में सबसे बड़ा नुकसान सहवाग को हुआ है जो 22वें से सात पायदान नीचे 29वें स्थान पर फिसल गये हैं. सहवाग ने दोनों पारियों में दो और 19 रन बनाये थे. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पदार्पण मैच में 38 रन बनाये और उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में 100वें नंबर से शुरुआत की है.

हरभजन सिंह तीन विकेट ही ले पाये जिसके कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट आयी है और वह एक पायदान नीचे 26वें स्थान पर खिसक गये. इशांत शर्मा भी दो स्थान नीचे 34वें स्थान पर आ गये हैं. इस मैच में नहीं खेलने वाले प्रज्ञान ओझा (आठवें) अब भी भारत के चोटी के गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों विशेषकर बल्लेबाजों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. माइकल क्लार्क ने पहली पारी में शतक बनाने के कारण हाशिम अमला के बाद अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन डेविड वार्नर (26वें) और शेन वाटसन (37वें) दोनों एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं.

एड कोवान और मैथ्यू वेड की रैंकिंग भी बिगड़ी है लेकिन अपने पदार्पण मैच में ही दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले मोएजेस हेनरिक्स ने 57वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में आईसीसी रैंकिंग में जगह बनायी है.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में पीटर सिडल अब भी पांचवें स्थान पर बरकरार हैं लेकिन मैच में छह विकेट लेने वाले जेम्स पैटिनसन 13 स्थान के बड़े फायदे के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गये हैं.

Advertisement

नाथन लियोन मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा है और वह चार पायदान नीचे 29वें स्थान पर खिसक गये हैं. इस बीच बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के अमला ने अपने रेटिंग अंकों की संख्या 900 के पार पहुंचा दी है.

उनके अब 903 रेटिंग अंक हैं. गेंदबाजी में अमला के साथी डेल स्टेन शीर्ष पर बने हुए हैं. उनके हमवतन वर्नोन फिलैंडर दूसरे और पाकिस्तान के सईद अजमल तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement