पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चीफ एजाज बट ने आईसीसी के 'बिग थ्री' (भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) को 'सुअर का बच्चा' बोलकर हंगामा सा मचा दिया. हालांकि पीसीबी ने एजाज बट के इस कमेंट से खुद को अलग कर लिया है.
पीसीबी ने कहा कि ये उनका अपना बयान है और इसका बोर्ड से कुछ लेना-देना नहीं है. 2008 से 2011 तक पीसीबी के चीफ रहे बट ने ये कमेंट लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से निकलते हुए दिया था. गद्दाफी स्टेडियम में उनकी और पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन नजाम सेठी के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में आईसीसी की रूलिंग बॉडी में हुए बदलावों को लेकर दोनों की बीच चर्चा हुई थी.
पाकिस्तान ने इसी महीने सिंगापुर में हुई आईसीसी मीटिंग में इन बदलावों के खिलाफ वोटिंग की थी. बट से जब एक चैनल पर लाइव 'बिग थ्री' पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा- 'सुनिए! मुझे कोट मत करिएगा लेकिन मेरी निजी राय है कि तीनों सुअर के बच्चे हैं.'
बोर्ड के अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'ये उनकी अपनी निजी राय है बोर्ड की नहीं. हमें इस बारे में और कुछ नहीं कहना.' बट ने आगे कहा- 'हर बोर्ड अब अपना फायदा ही देख रहा है अब ऐसा ही कुछ हमें भी करना ही होगा.'