अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संदिग्ध ऐक्श्न को लेकर वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज शेन शिलिंगफोर्ड को सोमवार को निलम्बित कर दिया. वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स को हालांकि आईसीसी ने खेलते रहने की अनुमति दे दी है. आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि स्वतंत्र बायोमैकेनिकल टेस्ट के माध्यम से पता चला है कि ऑफ ब्रेक और दूसरा गेंदों के दौरान शिलिंगफोर्ड की कोहनी निर्धारित मानकों से अधिक मुड़ती है.
आईसीसी के इस फैसले के बाद शिलिंगफोर्ड अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तब तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे जब तक कि नए सिरे से आवेदन करते हुए अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधारे जाने का अनुरोध नहीं करते. शिलिंगफोर्ड न्यूजीलैंड दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं और अब वह न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.
कैरेबियाई टीम को शिलिंगफोर्ड की कमी खलेगी क्योंकि वह उसके प्रमुख गेंदबाज हैं और फिर कैरेबियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रही है.
जहां तक सैमुएल्स की बात है तो आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि उनकी ऑफ ब्रेक गेंदों में कोई कमी नहीं पाई गई है लेकिन उनकी तेज गेंदें मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं. ऐसे में सैमुएल्स अपनी ऑफ ब्रेक गेंदों के साथ खेलना जारी रख सकते हैं. सैमुएल्स को तेज गेंद कराने की अनुमति नहीं होगी.
गेंदबाजों को आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है. अगर दोनों गेंदबाज आईसीसी के खिलाफ अपील करना चाहते हैं तो फिर उन्हें 14 दिनों के भीतर आईसीसी को इस सम्बंध में जानकारी देनी होगी.