भारत के विराट कोहली को बांग्लादेश में रविवार को संपन्न आईसीसी टी-20 विश्व कप का 'प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 319 रन बनाए.
कोहली ने रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में छह मैचों में चार अर्धशतक लगाए.
कोहली ने चार अप्रैल को मीरपुर में ही दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 72 रनों की नाबाद पारी के साथ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया था.
कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36, वेस्टइडीज के खिलाफ 54, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 57, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 और श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बनाए.