रंगना हेराथ (3-5) और सचित्र सेनानायके (3-2) की चमत्कारी गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन (42) ही अकेले दम पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का सामना कर सके. शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका. हेराथ और सेनानायके ने पूरी कीवी टीम को 15.3 ओवरों में 60 रनों पर सीमित कर दिया.
विलियम्सन ने अपनी 43 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. हेराथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया. हेराथ ने 21 गेंदों में 18 डॉट गेंदें फेंकी. यह न्यूजीलैंड का न्यूनतम टी 20 स्कोर है. साथ ही यह टी 20 का तीसरा और विश्व कप का दूसरा न्यूनतम योग है.
ग्रुप-1 से श्रीलंका ने छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है. श्रीलंकाई टीम लगातार चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. न्यूजीलैंड को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.
इससे पहले, ट्रेंट बाउल्ट (20-3), मिशेल मैकक्लेनघन (24-2) और जेम्श नीशम (22-3) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 119 रनों पर सीमित कर दिया था.