टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती. दोनों की टीमें इस सुपरहिट मुकाबले के लिए तैयार हैं. एक ओर जहां प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा है तो वहीं पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके अलावा भारत के लिए एक और अच्छी बात ये है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज तक कभी पाकिस्तान से हारी नहीं है.
इन खिलाड़ियों में होगी 'जंग'
भारत ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जबकि पाकिस्तान उससे अधिक टी-20 मैच खेल चुका है. मैच के अलावा खिलाड़ियों के आपसी मुकाबले भी देखने लायक होंगे. पाकिस्तानी आक्रामक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और भारतीय स्पिनर आर अश्विन की रोचक जंग, उमर गुल की तेज गेंदों के सामने विराट कोहली के साहस और सईद अजमल की फिरकी के सामने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की भी परीक्षा होगी.
भारत की फॉर्म चिंता का सबब
भारत का प्रदर्शन इस साल अभी तक अच्छा नहीं रहा है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम सिर्फ दो आधिकारिक इंटरनेशनल मैच जीत सकी है, जब उसने पिछले महीने एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड उसे हरा चुके हैं. श्रीलंका ने प्रैक्टिस मैच में उसे मात दी हालांकि दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 20 रन से जीत दर्ज की. एशिया कप में आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले अफरीदी भारतीयों के जेहन में जरूर कौंध रहे होंगे हालांकि यह प्रारूप बिल्कुल अलग है.
प्लेइंग इलेवन को लेकर 'किचकिच'
इस मैच को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और टिकटों को लेकर मारामारी मची है. इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से संकेत मिल गया कि इस मैच में धोनी किस तरह की टीम उतारना चाहेंगे लेकिन उन्हें इससे पहले कई मसलों पर गौर करना होगा. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कई चिंताएं उनके सामने हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन धोनी टीम में ज्यादा बदलाव के पक्ष में नहीं रहते हैं. सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है लेकिन उनमें आत्मविश्वास की कमी है. आलोचकों का कहना है कि धोनी चयन को लेकर लचीले नहीं हैं. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ पिछली बार टूर्नामेंट में उन्होंने इरफान पठान से पारी की शुरुआत कराके सभी को चौंका दिया था. पठान के 31 गेंद में 31 रन ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार का प्रमुख कारण थे जिससे भारत टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया. उसके बाद धोनी ने कभी बड़ा प्रयोग नहीं किया.
युवी-विराट पर होगी नजर
टूर्नामेंट में भारत जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा और धोनी के लिये राहत की बात विराट कोहली का शानदार फॉर्म है. इंग्लैंड के खिलाफ उसने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाये थे. सुरेश रैना ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 30 और इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंद में 54 रन बनाये. युवराज सिंह ने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंकाई स्पिनरों को बखूबी खेला लेकिन दूसरे मैच में खराब शॉट पर आउट हो गए. वह हालांकि भारत के पिछले पांच इंटरनेशनल टी-20 मैचों में चार बार मैन ऑफ द मैच रह चुके हैं. अकेले दम पर मैच जिताने में माहिर युवराज टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार है.
चोट से उबर कैप्टन कूल कर रहे हैं वापसी
धोनी खुद चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 14 गेंद में 21 रन बनाए. गेंदबाजी में आर अश्विन ने श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ किफायती स्पैल फेंके. रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावित किया लेकिन अमित मिश्रा कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में युवराज, रैना और रोहित के टीम में रहते हुए धोनी तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर को उतारना नहीं चाहेंगे. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और वरुण एरॉन में से एक को चुनना होगा जबकि मोहम्मद शमी का खेलना तय है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में पाकिस्तान 71 रन पर आउट हो गया था. इसके लिये बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का उसका फैसला जिम्मेदार रहा.
पाकिस्तान टीम में भी है 'दम'
अहमद शहजाद, कप्तान मोहम्मद हफीज, कामरान और उमर अकमल भारत के खिलाफ अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. अफरीदी और अजमल भारत के लिये खौफ का सबब पहले ही बने हुए हैं. विविधता के लिये मशहूर अजमल के चार ओवर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिये काफी हैं. दूसरी ओर अफरीदी गेंद और बल्ले से खेल की तस्वीर बदल सकते हैं.
इन खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी टीम-
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वरुण एरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा और युवराज सिंह.
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अहमद शहजाद, बिलावल भट्टी, जुनैद खान, कामरान अकमल, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शर्जील खान, शोएब मलिक, शोहेब मकसूद, सोहेल तनवीर, मोहम्मद ताल्हा, उमर अकमल, उमर गुल, जुल्फिकार बाबर.