कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुछ मैच हो सकते हैं. खबर है कि आईसीसी की टीम 31 जनवरी को ग्राउंड और स्टेडियम का जायजा लेगी और फिर फैसला करेगी कि वहां बाकी तीन और मैच कराए जाएं या नहीं.
इससे पहले स्टेडियम में काम पूरा नहीं होने की वजह से 27 फरवरी को होने वाला मैच बैंगलोर शिफ्ट कर दिया गया था.वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए तय डेडलाइन बीत चुकी है और ईडन गार्डंस में रात में भी यहां काम जारी है. इस बीच, डालमिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के मार्फत आईसीसी और दस दिनों का वक्त मांगा है. डालमिया के मुताबिक सात फरवरी को स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
उधर, सीएबी के बचाव में उतरे सूबे के गृह राज्यमंत्री श्रीकुमार मुखर्जी ने कहा है कि ईडन गार्डंस का स्टेडियम इतना बड़ा है कि अधूरे हिस्से को छोड़कर भी मैच कराया जा सकता था. हालांकि सीएबी और सूबे के मंत्री ईडन से मैच बचाने की मुहिम में लगे हुए हैं लेकिन कोलकाता नगर निगम इस मुहिम में नई पेचीदगियां पैदा कर रहा है.
केएमसी के मुताबिक जो जमीन फौज ने सीएबी को लीज पर दी है उस पर निगम की मंजूरी के बिना निर्माण गैरकानूनी है. ऐसे में विश्व कप मैच के दौरान फैन्स के साथ कोई गड़बड़ी होती है तो केएमसी उसकी जिम्मेदारी नहीं ले सकता.