scorecardresearch
 

महिला वर्ल्डकप: इंग्लैंड ने भारत को 32 रनों से हराया

चेरलोट एडवर्ड्स (109) की शानदार पारी और कैथरीन ब्रंट (4/29) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप (50 ओवर) ग्रुप ए के एक मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

चेरलोट एडवर्ड्स (109) की शानदार पारी और कैथरीन ब्रंट (4/29) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप (50 ओवर) ग्रुप ए के एक मुकाबले में भारतीय टीम को 32 रनों से हरा दिया.

एडवर्ड्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हरमनप्रीत कौर की नाबाद 107 रनों की पारी भी भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सकी. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और पिछले मैच में शतक लगाने वाली सलामी बल्लेबाज तिरूष कामिनी इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन नहीं दोहरा सकीं. कामिनी को 10 रनों के निजी योग पर ब्रंट ने पगबाधा आउट कर दिया.

Advertisement

उनके बाद बल्लेबाजी करने आई मिताली राज (8) भी जमकर नहीं खेल सकीं. वह ब्रंट की गेंद पर एन्या श्रुबसोल को कैच थमा बैठीं. सलामी बल्लेबाज पूनम राउत के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. श्रुबसोल की गेंद पर पगबाधा आउट हुईं राउत ने 22 गेंदों का सामना कर चार रन बनाए.

एक समय भारत ने 29 रनों के कुल योग पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. कैरु जैन (56) ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर 106 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर जीत की आशा को जीवित रखा. जैन 135 के कुल योग पर एरन ब्रिंडले की गेंद पर कैच आउट हो गईं.

उनके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका. छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं झूलन गोस्वामी 19 रन बनाकर मार्श का शिकार बनीं. गोस्वामी के बाद ब्रंट ने रीमा मल्होत्रा (17) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अमिता शर्मा लय में चल रही ब्रंट का चौथा शिकार बनीं. अमिता और नागराजन निरंजना खाता भी नहीं खोल सकीं। एकता बिष्ट दो रनों पर नाबाद लौटीं.

इंग्लैंड की ओर से ब्रंट ने चार और डेनियल व्याट ने दो विकेट चटकाए, वहीं श्रुबसोल, ब्रिंडले और लौरा मार्श को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी सलामी बल्लेबाज व्याट चार रनों के कुल योग पर गोस्वामी की गेंद पर अमिता शर्मा को कैच थमा बैठीं. उन्होंने दो रन बनाए.

Advertisement

उनके बाद बल्लेबाजी करने आईं साराह टेलर ने एडवर्ड्स के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया. दोनों के बीच 100 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. शर्मा ने 104 रनों के कुल योग पर टेलर को रन आउट कर दिया.

इंग्लैंड को तीसरा झटका 166 रनों पर लीडिया ग्रीनवे के रूप में लगा. लीडिया (29) गोस्वामी की गेंद पर राउत के हाथों कैच हुईं. पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आईं ब्रंट ने 21 रनों का योगदान दिया. वह गौहर सुल्ताना की गेंद पर कैच आउट हुईं.

इंग्लैंड का पांचवा विकेट शतकीय पारी खेलने वाली एडवर्ड्स के रूप में गिरा. उन्हें निरंजना ने रन आउट कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में 123 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके जमाए.

पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाली जेनी गुन इस मैच में तीन रन ही बना सकीं. गुन के बाद हीदर नाइट ने दो, मार्श ने 13 रनों का योगदान दिया. वहीं ब्रिंडले (37) और होली कोल्विन (6) नाबाद लौटीं.

भारत की ओर से गोस्वामी और निरंजना ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि सुल्ताना को एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement