खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके भारत ने कप्तान मिताली राज के नाबाद शतक की बदौलत गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में सांत्वना जीत दर्ज करके सातवां स्थान हासिल किया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन नैन अबीदी (58) और निदा डार (नाबाद 68) को छोड़कर उसकी कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पायी.
पाकिस्तान ने सात विकेट पर 192 रन बनाये. भारत के लिये नागराजन निरंजना ने 35 रन देकर तीन और झूलन गोस्वामी ने 17 रन देकर दो विकेट लिये. मिताली ने इसके बाद नाबाद 103 रन की कप्तानी पारी खेली जो एकदिवसीय मैचों में उनका चौथा शतक है.
मिताली की इस बेजोड़ पारी से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 46 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत ग्रुप ए में इंग्लैंड और श्रीलंका से हारकर सुपर सिक्स की दौड़ से बाहर हो गया था और उसके लिये यह मैच प्रतिष्ठा से जुड़ा था.
तिरुष कामिनी और हरमनप्रीत कौर के बाद मिताली तीसरी भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस विश्व कप में शतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 141 गेंद खेली तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया. मिताली और रीमा मल्होत्रा (25) ने पांचवें विकेट के लिये 87 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया.
मिताली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और इस बीच उन्होंने स्कोर बोर्ड भी चलायमान रखा. रीमा ने दूसरे छोर से विकेट गिरने का क्रम रोककर भारत को किसी तरह के संकट में नहीं पड़ने दिया. पाकिस्तान को इस तरह से टूर्नामेंट में चौथी हार झेलनी पड़ी. उसने लीग चरण में ग्रुप बी के अपने सभी मैच गंवाये थे.
इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को 11 ओवर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया था. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 28 रन टंगे थे. आबिदी ने हालांकि इसके बाद मोर्चा संभालते हुए बिमाह मारूफ (15) के साथ 32 रन जोड़े. उन्होंने डार के साथ भी 80 रन की साझेदारी की.
आबिदी ने अपनी पारी में 113 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये. गोस्वामी की गेंद पर तिरूष कामिनी ने उन्हें पवेलियन भेजा. यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान आखिरी ओवरों में रनगति नहीं बढा सका. भारत के लिये एकता बिष्ट ने भी एक विकेट लिया लेकिन नौ ओवर में उसने 50 रन दे डाले.