अगले महीने बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप की लिस्ट जारी कर दी गई है. फटाफट अंदाज वाले क्रिकेट का यह टूर्नामेंट रोमांच से भरपूर होगा. इससे पहले बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश में चैम्पियनशिप के पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहे 16 देशों में से 15 की टीमों की पुष्टि की.
पंद्रह सदस्यीय टीम की सूची आईसीसी को सौंपने की अंतिम तारीख 16 फरवरी थी लेकिन जिंबाब्वे समय सीमा से पहले आईसीसी को टीम की सूची जमा नहीं करा पाया. जिंबाब्वे ने समय सीमा बढ़ाने का आग्रह किया जिसे आईसीसी ने स्वीकार कर लिया है.
बांग्लादेश 16 मार्च को मीरपुर में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा जबकि पूर्व चैम्पियन भारत और पाकिस्तान 21 मार्च को इसी मैदान पर सुपर 10 चरण का पहला मैच खेलेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 6 अप्रैल को मीरपुर में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए चटगांव और सिलहट दो अन्य आयोजन स्थल होंगे.
टीम इंडिया का प्लान
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हारकर देश वापस लौट चुकी है. अब भारतीय क्रिकेटर छोटे ब्रेक के बाद 23 फरवरी को एशिया कप के लिये बांग्लादेश रवाना होंगे. एशिया कप 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और भारत को पहला मैच फातुल्ला में 26 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है. एशिया कप के बाद 16 मार्च से मीरपुर में टी20 विश्व कप शुरू होगा.
टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वरुण आरोन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अंजिक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, युवराज सिंह.