न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जोहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप अपने पहले ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को नौ रनों से हरा दिया. मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 5.2 ओवरों में एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे कि तूफान के साथ बारिश आ गई. बारिश लगातार होती रही और कट ऑफ टाइम रात 11.10 बजे (बांग्लादेश समयानुसार) तक खेल शुरू नहीं हो सका. इसके बादु निर्णय डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर निकाला गया और न्यूजीलैंड विजयी घोषित हुआ.
खेल रोके जाने तक केन विलियमसन 24 और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम 16 रनों पर नाबाद थे. विलियमसन ने 17 गेंदों पर चार चौके लगाए जबकि मैक्लम ने छह गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया. न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुपटिल (11) का विकेट गंवाया. गुपटिल ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश टीम ने माइकल लम्ब के 33, मोइन अली के 36, जोस बटलर के 32 और रवि बोपारा के नाबाद 24 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 172 रन बनाए.
टिम ब्रेस्नन ने नाबाद 17 रन बनाए. ब्रेस्नन ने आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. बोपारा की 19 गेंदों की पारी में एक छक्का शामिल है. इन दोनों ने अंतिम 14 गेंदों पर 24 रन जोड़े.
लम्ब ने अपनी 24 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (0) पारी की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए.
इसके बाद लम्ब और अली ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को नुकसान से उबारा। अली 73 के कुल योग पर 23 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाने के बाद आउट हुए.
इसके बाद 76 के कुल योग पर लम्ब भी आउट हो गए. इयोन मोर्गन (12) और बटलर ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन 103 के कुल योग पर इंग्लैंड को मोर्गन के रूप में चौथा झटका लगा.
मोर्गन के आउट होने के बाद बटलर ने रवि बोपारा के साथ तेजी से रन बटोरे. बटलर 129 रनों के कुल योग पर 23 गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद कोरी एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हुए.
इंग्लिश टीम को छठा झटका क्रिस जार्डन (8) के रूप में लगा. जार्डन छह गेंदों पर एक छक्का लगाने के बाद नेथन मैक्लम की गेंद पर टिम साउदी के हाथों लपके गए. यह विकेट 148 के कुल योग पर गिरा.
न्यूजीलैंड की ओर से एंडरसन ने दो विकेट लिए जबकि काएल मिल्स, मिशेल मैकक्लेनाघन, साउदी और नेथन को एक-एक सफलता मिली.