आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज तो हो चुका है पर खुमारी चढ़ने में अभी थोड़ा वक्त बाकी है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक 21 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं. क्रिकेट प्रेमी ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं. मैच का नतीजा क्या होगा यह तो 21 मार्च की शाम को ही पता चलेगा पर पाकिस्तानी मीडिया अभी से मान बैठी है कि पाक टीम इस बार भारत को पटखनी देने में कामयाब रहेगी. साथ में एक बार फिर विश्व कप खिताब पर कब्जा कर सकती है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन का मानना है कि इस बार मोहम्मद हफीज की अगुवाई में पाक अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को मात देगा. अखबार में छपी एक रिपोर्ट में पाकिस्तान के वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना पर पांच वजह बताई गई है. अखबार ने लिखा है, 'आतंकवाद के कारण 2009 से अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम पाकिस्तान नहीं आई. क्रिकेट की भूखी यहां की जनता की नजर वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट पर है. क्रिकेट प्रेमी जीत चाहेंगे खासकर भारत के खिलाफ.'
रिपोर्ट में आगे लिखा गया है, 'एशिया कप में मिली हार से भारत को एहसास हो गया होगा कि पाकिस्तान मुश्किल परिस्थितियों से भी वापसी कर सकता है. शाहिद अफरीदी ने अकेले ही भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ कर रख दी और इस बार भी वे तुरुप का इक्का होंगे. आज की तारीख में पाकिस्तान की टी20 गेंदबाजी भी सबसे मजबूत है. इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले तीन गेंदबाज पाकिस्तानी हैं. इस लिस्ट में सईद अजमल, उमर गुल और शाहिद अफरीदी शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बनाना मुश्किल है क्योंकि यह टीम अकसर ही अप्रत्याशित प्रदर्शन करती है.'
आपको बता दें कि 2009 में पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन बना था. फाइनल में उसने श्रीलंका को मात दी थी. इसके अलावा टूर्नामेंट के पहले सीजन में पाक टीम फाइनल में पहुंची थी जहां उसे भारत ने 5 रनों से हराया था. वहीं वर्ल्ड कप की बात करें तो आज तक भारत पाकिस्तान से नहीं हारा है, चाहे फॉर्मेट वनडे हो या फिर टी20.