सलामी बल्लेबाज कुशाल परेरा के 61 रन के बाद गेंदबाजों के अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन से श्रीलंका ने आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के ग्रुप एक लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पांच रन की रोमांचक जीत दर्ज की.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने परेरा की 40 गेंद की अर्धशतकीय पारी और एंजेलो मैथ्यूज के 43 रन के योगदान से सात विकेट खोकर 165 रन बनाये. फिर उसके गेंदबाजों ने अंत में शानदार गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 160 रन ही बनाने दिये. दक्षिण अफ्रीका की टीम 166 रन के लक्ष्य के करीब जाती हुई दिख रही थी, उन्हें अंतिम दो ओवर में 19 रन की दरकार थी. लेकिन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुआन कुलशखेरा और लसिथ मलिंगा ने अच्छी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिये.
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे. यह ओवर मलिंगा ने फेंका. जीत की उम्मीद बनी हुई थी क्योंकि डेविड मिलर (19) तब तक क्रीज पर डटे थे. लेकिन अंतिम ओवर में दो खिलाड़ी रन आउट हुए जिसमें मिलर भी शामिल थे. तभी मैच श्रीलंका के पक्ष में हो गया. दक्षिण अफ्रीका के लिये सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (23) और शीर्ष स्कोरर जेपी डुमिनी (39) ने दूसरे विकेट के लिये 60 रन की भागीदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.
पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 75 रन था. लेकिन टीम अगले 10 ओवर में मैच गंवा बैठी. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने 25 और चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बने एबी डिविलियर्स ने 24 रन का योगदान दिया.
श्रीलंका के लिये ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज और नुआन कुलशेखरा ने एक एक विकेट चटकाया. इससे पहले परेरा ने अपने 12वें मैच में अपना चौथा टी20 अर्धशतक जड़ा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को चारों ओर छकाते हुए छह चौके और तीन छक्के जड़े.
वनडे कप्तान मैथ्यूज ने भी 32 गेंद में 43 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. कप्तान दिनेश चांदीमल ने 12 और कुमार संगकारा ने 14 रन बनाये. 14वें ओवर में आउट होने से पहले परेरा ने डेल स्टेन (37 रन देकर दो विकेट), लोनवाबो सोतसोबे (31 रन देकर कोई विकेट नहीं) और मोर्नी मोर्कल (31 रन देकर दो विकेट) पर एक-एक छक्का जड़ा.
परेरा ने स्टेन के पहले ओवर में दो चौके और एक छक्के से 17 रन जुटाये और तभी इस गेंदबाज को गेंदबाजी से हटा दिया गया. स्टेन इसके बाद 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिये उतरे. उनके साथी सोतसोबे और मोर्नी मोर्कल तथा एलबी मोर्कल भी मंहगे साबित हुए. श्रीलंका ने 10 ओवर के बाद तीन विकेट पर 84 रन बना लिये थे और टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के धीमे गेंदबाजों इमरान ताहिर (36 रन देकर तीन विकेट) और जेपी डुमिनी (दो ओवर में 13 रन) ने अगले 10 ओवर में उन्हें थोड़ा धीमा किया.