scorecardresearch
 

'आधे फिट’ पंड्या की जगह किसे उतार सकते हैं? गंभीर ने दिया ये जवाब

गौतम गंभीर का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक पंड्या का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा. पंड्या के विकल्प विजय शंकर उतने असरदार नहीं हैं.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Twitter)
Hardik Pandya (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले वनडे में टीम इंडिया को छठे गेंदबाज की कमी खली
  • गंभीर ने कहा कि विजय शंकर विकल्प हैं, पर उतने असरदार नहीं
  • हार्दिक पंड्या सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे हैं, गेंदबाजी छोड़ रखी है

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक पंड्या का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा, क्योंकि पंड्या के विकल्प विजय शंकर उतने असरदार नहीं हैं.

Advertisement

पंड्या इस समय सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में है और गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में छठे गेंदबाज की कमी खली, जिसमें भारत को 66 रनों से पराजय झेलनी पड़ी.

दो बार वर्ल्ड कप में भारत की जीत के नायक रहे गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘पिछले वर्ल्ड कप से ही संतुलन की समस्या देखने को मिल रही है. हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, तो आपका छठा गेंदबाज कौन है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर हैं, लेकिन पांचवें या छठे नंबर पर वह उस तरह से असरदार नहीं हैं. क्या वह सात या आठ ओवर डाल सकते हैं. मुझे नहीं लगता.’

गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज की वापसी पर भी यह समस्या नहीं सुलझने वाली. उन्होंने कहा, ‘आप मनीष पांडे को शामिल करने की बात कर सकते हैं. या रोहित के लौटने पर भी यह समस्या तो रहेगी ही. शीर्ष छह बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखो. मोइजेस हेनरिक्स कुछ ओवर डाल सकते हैं. सीन एबॉट गेंदबाज हरफनमौला हैं और डैनियल सैम्स भी.’

Live TV

Advertisement
Advertisement