टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना उनके लिए बहुत मायने रखता है. कोहली ने बड़े शॉट लगाने में माहिर हार्दिक पंड्या की तारीफ की. पंड्या ने 22 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत काफी मायने रखती है. टी20 क्रिकेट में हम एक टीम की तरह खेले. टीम में रोहित और बुमराह जैस सीमित ओवरों के अनुभवी-विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं है, फिर भी हम अच्छा कर रहे हैं. इससे मुझे खुशी है और टीम पर गर्व है.’
रोहित के मांसपेशियों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान खिंचाव आ गया था, जबकि बुमराह को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैन ऑफ द मैच बने पंड्या आने वाले वर्षों में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन सकते हैं.
Hardik Pandya stunned Australia with a 22-ball 42* to seal a series victory for India in the second #AUSvIND T20I 💥
— ICC (@ICC) December 6, 2020
🗞️ REPORT 👇
कोहली ने कहा, ‘वह (पंड्या) 2016 में टीम में अपनी प्रतिभा के दम पर आए. वह प्रतिभावान हैं. उन्हें यह पता है कि यह उनका समय है. वह अगले चार-पांच वर्षों में ऐसा भरोसेमंद खिलाड़ी हो सकते हैं, जो कहीं से भी मैच जिता सकते हैं. उनकी योजना सही है और मुझे यह देख कर खुशी होती है,’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें इसका अंदाजा है कि उसके लिए फिनिशर (आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने की भूमिका) की भूमिका और मैच जिताऊ पारी खेलना जरूरी है. वह अपने पूरे दिल से खेलते हैं. उनमें में प्रतिस्पर्धात्मक भावना है और शीर्ष स्तर पर इसे दिखाने का कौशल भी है.’
कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद खिलाड़ी ने एकजुटता के साथ टी20 सीरीज में वापसी की. उन्होंने टी20 में भारतीय टीम की मजबूती का श्रेय आईपीएल को दिया. उन्होंने कहा, ‘हाल में हर किसी ने कम से कम 14 मैच खेले हैं, ऐसे में उन्हें उनकी योजना के बारे में पता है. नटराजन शानदार रहे और शार्दुल ने भी अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक ने बेहतरीन तरीके से मैच खत्म किया.'