scorecardresearch
 

साल 2016 में स्वीमिंग पूल में छाए रहे माइकल फेल्प्स, बनाए कई रिकॉर्ड

खेलों के इतिहास में जब साल 2016 की बात की जाएगी तो माइकल फेल्प्स का जिक्र सबसे पहले किए जाने वाले खिलाड़ियों में शुमार होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया का ये सर्वकालिक महान तैराक इस साल आखिरी बार ओलंपिक में अपना जलवा दिखाता नजर आया.

Advertisement
X
माइकल फेल्प्स
माइकल फेल्प्स

Advertisement

खेलों के इतिहास में जब साल 2016 की बात की जाएगी तो माइकल फेल्प्स का जिक्र सबसे पहले किए जाने वाले खिलाड़ियों में शुमार होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया का ये सर्वकालिक महान तैराक इस साल आखिरी बार ओलंपिक में अपना जलवा दिखाता नजर आया. फेल्प्स ने अपनी विदाई को यादगार बनाया पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपनी झोली में डालकर. इसी के साथ उन्होंने अपने ओलंपिक करियर में कुल 28 पदक जीत लिए, जिनमें 23 स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं.

2160 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इस साल माइकल फेल्प्स 13 व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने. इससे उन्होंने 2160 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ये रिकॉर्ड रनर लियोनाईदस के नाम था, जिन्होंने 152 ईसा पूर्व (BC) 12 गोल्ड जीते थे. मॉडर्न ओलंपिक तो 120 साल पहले 1896 में शुरू हुए थे. लेकिन ओलंपिक का इतिहास करीब 2700 साल पुराना है.

Advertisement

ओलंपिक का इतिहास
ओलंपिक इतिहासकारों के मुताबिक, ओलंपिक 2700 साल पहले यानी 776 ईसा पूर्व (BC) शुरू हुए थे और 394 ईसवी (AD) में बंद हो गए. इसी दौरान 164 से 152 ईसा पूर्व (BC) में रनर लियोनाईदस ने 12 व्यक्तिगत गोल्ड जीते थे. ओलंपिक की शुरुआत में खेल लड़ाकों और खिलाड़ियों के बीच होते थे. फिर धीरे-धीरे फुट रेस, लॉन्ग जम्प, डिस्कस और जैवलिन थ्रो और रेसलिंग इवेंट को शामिल किया गया. इतिहासकार बताते हैं कि उस समय मेडल के तौर पर जैतून के मुकुट दिए जाते थे. 394 ईसवी के बाद डेढ़ हजार साल तक ये खेल नहीं हुए. बाद में ग्रीस की राजधानी एथेंस में 1896 में पहली बार मॉडर्न ओलंपिक की शुरुआत हुई. इसमें 18 देशों के करीब 200 एथलीट शामिल हुए. करीब 43 इवेंट हुए.

रियो में रहा फेल्प्स का जलवा
माइकल फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 4x200मीटर फ्री-स्टाइल रिले, 200मीटर बटरफ्लाई, 4x100 और 4x200 मीटर फ्री-स्टाइल रिले और 200मीटर इंडिविजुअल मेडले इवेंट्स में 23वां गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा 100मीटर बटरफ्लाई इवेंट में उन्हें सिल्वर मेडल मिला. इस इवेंट में उन्हें सिंगापुर के 21 साल के तैराक जोसेफ स्कूलिंग ने पछाड़ा.

जून में हुई थी फेल्प्स और निकोल की शादी
फेल्प्स के लिए ये साल निजी जिंदगी के हिसाब से भी यादगार रहा क्योंकि उनकी और पूर्व मिस कैलिफोर्निया निकोल की शादी इसी साल जून में हुई. माइकल फेल्प्स जब रियो ओलंपिक में खेलने गए थे, तब उनकी शादी हो चुकी थी. लेकिन उन्होंने इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया था. फेल्प्स ने अपनी सगाई की खबर पिछले साल दी थी.

Advertisement
Advertisement