scorecardresearch
 

अमेरिकन फुटबॉल में भी जलवे बिखेर रहे हैं लिवरपूल और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

इंग्लिश प्रीमियर लीग में सालों तक अपना जलवा बिखेर चुके इंग्लैंड तथा लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड ने अमेरिकी लीग मेजर सॉकर लीग में भी जलवे बिखेरना शुरू कर दिया है. जेरार्ड ने अपने नए क्लब एलए गैलेक्सी के लिए अपने पहले ही मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
गोल दागने के बाद खुशी मनाते स्टीवन जेरार्ड
गोल दागने के बाद खुशी मनाते स्टीवन जेरार्ड

इंग्लिश प्रीमियर लीग में सालों तक अपना जलवा बिखेर चुके इंग्लैंड तथा लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड ने अमेरिकी लीग मेजर सॉकर लीग में भी जलवे बिखेरना शुरू कर दिया है. जेरार्ड ने अपने नए क्लब एलए गैलेक्सी के लिए अपने पहले ही मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया.

Advertisement

एक गोल और एक असिस्ट किया
अपने पदार्पण मैच में खेलते हुए जेरार्ड ने अपनी टीम को 5-2 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. को स्टबहब सेंटर मैदान पर हुए इस मैच में जेरार्ड ने 2-0 से पीछे चल रही एलए गैलेक्सी के लिए ना सिर्फ गोल किया बल्कि स्ट्राइकर रॉबी कीन को हैट्रिक पूरा करने में मदद करते हुए एक गोल भी असिस्ट किया.

जेरार्ड के दमदार प्रदर्शन ने एलए गैलेक्सी को जिताया
मिडफील्डर जेरार्ड के जानदार प्रदर्शन और आइरिश स्ट्राइकर रॉबी कीन की हैट्रिक की बदौलत एलए गैलेक्सी ने शुरुआती मिनटों में पिछड़ने के बाद भी इस मैच को जीत लिया. जेरार्ड के पदार्पण मैच को देखने के लिए दर्शक दीर्घा में एलए गैलेक्सी के लिए खेल चुके पूर्व इंग्लिश कप्तान डेविड बेकहम भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement