scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में 4 साल बाद लौटा ये ऑलराउंडर, लेकिन तेज गेंदबाज एबॉट बाहर

ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल गया गया है, जबकि तेज गेंदबाज सीन एबॉट चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
Moises Henriques (Getty)
Moises Henriques (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेनरिक्स
  • 33 साल के हेनरिक्स ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है
  • तेज गेंदबाज सीन एबॉट चोट के कारण बाहर हो गए हैं

ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल गया गया है, जबकि तेज गेंदबाज सीन एबॉट चोट के कारण बाहर हो गए हैं. हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दूसरे अभ्यास मैच से बाहर रहे 33 साल के हेनरिक्स ने सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह 4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा.

Advertisement

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स को पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में रखा गया है. टीम में खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है.’

एबॉट को दूसरे अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी. उनके हालांकि मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट तक फिट होने की संभावना है. वह टीम के साथ एडिलेड नहीं जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

हेनरिक्स ने आखिरी बार 4 साल पहले श्रीलंका में टेस्ट खेला था. उन्होंने 3 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेली. मार्कस हैरिस के बाद टीम में देर से शामिल किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं.

डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की भी चोटों के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं. कैमरन ग्रीन और हैरी कॉन्वे को दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी, जबकि जैक्सन बर्ड भी चोटिल हैं. मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव है, एश्टन एगर को उंगली में चोट है, जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी मामूली चोटें हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement