भारतीय टीम शनिवार से मेलबर्न में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बराबरी के इरादे से उतरेगी, लेकिन कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उसके लिए यह चुनौती काफी कठिन रहेगी. टीम इंडिया एडिलेड में 36 रनों पर सिमटने की शर्मिंदगी झेल चुकी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे शुरू होगा.
अजिंक्य रहाणे पर दोहरी जिम्मेदारी
पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टीम को एडिलेड जैसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा है. पहले मैच की शर्मनाक हार और अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बाकी मैचों में टीम में नहीं होना. कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी आन पड़ी है. अच्छी बात हालांकि यह है कि भविष्य के स्टार शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं. इसी तरह चोटिल मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए मोहम्मद सिराज जैसा युवा गेंदबाज हैं.
टीम इंडिया की बॉलिंग को धार देंगे मोहम्मद सिराज, पिछले महीने ही पिता को खोया
ALERT🚨: #TeamIndia for 2nd Test of the Border-Gavaskar Trophy against Australia to be played in MCG from tomorrow announced. #AUSvIND pic.twitter.com/4g1q3DJmm7
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
पहले मैच की हार से ज्यादा जिस तरीके से हार मिले, भारतीय टीम को वर्षों तक वह कचोटती रहेगी. अगले कुछ दिन भारतीय खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी, जिनका सामना आत्मविश्वास से भरे टिम पेन की टीम से है, जो अपने परिवार के बिना क्रिसमस मना रहे हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ गिल पारी की शुरुआत करेंगे. पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हुए मयंक भी उस मैदान पर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे, जहां उन्होंने पहला टेस्ट खेला था.
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी
अभ्यास मैच में 73 गेंदों में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखेंगे, जिसकी टीम को जरूरत भी है. वह 2018-19 के दौरे पर चमके थे. लेकिन पिछले साल फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों खो दिए, जिससे सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं बना सके. ऋद्धिमान साहा की जगह मिले इस मौके को भुनाने का इससे बेहतर मौका उनके लिए नहीं हो सकता.
रवींद्र जडेजा हैमस्ट्रिंग और सिर की चोट से उबर चुके हैं वह अपने हरफनमौला खेल और अनुभव से काफी उपयोगी साबित होंगे. समझा जाता है कि हनुमा विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाएगा और केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि उनकी टीम इस टेस्ट में कोई कोताही नहीं बरतेगी, हालांकि अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पेन ने कहा,‘हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह काफी प्रतिभाशाली टीम है. वह एमसीजी पर जरूर वापसी करेगी.’
रहाणे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं
कोहली की कमी की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन रहाणे को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी और वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आ सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा संयम के साथ खेल सकते हैं, लेकिन कोच रवि शास्त्री को उन्हें बताना होगा कि रनगति तेज रखना भी उतना ही जरूरी है, ताकि बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो.
.@ajinkyarahane88 on @imVkohli's message for #TeamIndia before his departure. #AUSvIND pic.twitter.com/nui9nKZvU6
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. वहीं, भारतीय बल्लेबाजों को पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का सामना करते समय मानसिक रूप से भी मजबूत होना होगा.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन.