scorecardresearch
 

IND vs AUS: विराट ने माना- प्लेइंग XI में बदलाव से थोड़ी ताजगी आई, हम बेहतर हुए

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आई, जो बचे हुए दौरे के लिए मनोबल बढ़ाएगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका.

Advertisement
X
Team India (PTI)
Team India (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बचे हुए दौरे के लिए मनोबल बढ़ाने वाली जीत'
  • भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी
  • 'पंड्या और जडेजा ने अच्छी साझेदारी निभाई'

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आई, जो बचे हुए दौरे के लिए मनोबल बढ़ाएगी और ऐसा टीम में बदलाव से आई ताजगी के कारण ही हो सका. भारत ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए और सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 13 रनों से जीत हासिल की.

Advertisement

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, जो शुक्रवार से शुरू होंगे. इसके बाद 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले और दूसरे हाफ में दबाव में थे. शुभमन (गिल) और अन्य के आने से थोड़ी ताजगी आई. टीम को इस तरह के मनोबल की जरूरत थी.’ 

पहले दो मैचों में साधारण दिखने वाले भारतीय गेंदबाजों ने मनुका ओवल की पिच से काफी मदद हासिल की. कोहली ने कहा कि यह सिडनी की पिच से काफी बेहतर थी, जहां पहले दो मैच खेले गए थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए पिच काफी बेहतर थी. इसलिए आत्मविश्वास का स्तर भी ऊपर हुआ. लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान आप इस तरह की चुनौती का सामना करते हो. हम गेंद से और मैदान में बेहतर थे.’ 

Advertisement

कोहली ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन रवींद्र जडेजा (66) और हार्दिक पंड्या (92) के बीच 150 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और उम्मीद करते हैं कि हम यह लय आगे भी जारी रखेंगे. मैं थोड़ी और देर तक बल्लेबाजी करना पसंद करता, लेकिन पंड्या और जडेजा ने अच्छी साझेदारी निभाई,’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

पंड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना ही आपको प्रेरित कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘यह शानदार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय आपको सतर्क रहना होता है. मुझे लगता है कि जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हो तो आपको अतिरिक्त बेहतर करना होता है और आप इस तरह की चुनौती का सामना करना चाहते हो.’ 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच सीनियर खिलाड़ी जैसे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क व पैट कमिंस की जोड़ी की मौजूदगी में अपनी टीम के जुझारू प्रदर्शन से संतुष्ट थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी तरह सामना किया. हार्दिक और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी रही. अगर हमें इनमें से किसी एक का विकेट हासिल कर लिया होता तो हमें अधिक से अधिक 240 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता.'

Advertisement

उन्हें पूरा भरोसा है कि स्टार्क शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए फिट होंगे. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह (स्टार्क) टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार होंगे. उन्हें सिर्फ हल्की खरोंच थी.’

Advertisement
Advertisement