ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट) से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट बाहर हो गए हैं. तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सख्त जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.
डेविड वॉर्नर चोट से उबर नहीं पाए हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योर हब में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. वॉर्नर और एबॉट शनिवार को सिडनी से मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे. इससे पहले सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ चुके थे. वॉर्नर के अलावा एबॉट (पिंडली में खिंचाव) अपने घर पर चोट से उबर रह थे. सीए के प्रोटोकॉल की वजह से दोनों को टेस्ट से बाहर रखा गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी सिडनी में कोरोना ‘हॉटस्पॉट’ पर नहीं था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत वे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम से नहीं जुड़ सकते हैं.’
It has been confirmed that the groin injury will keep star opener, David Warner, out of the Boxing Day Test as well 🤕
— ICC (@ICC) December 23, 2020
Will Australia stick with Matthew Wade and Joe Burns at the top of the order in Warner's absence? 🧐#AUSvIND pic.twitter.com/NT2Us0xbDe
इसमें कहा गया, ‘ये दोनों खिलाड़ी सिडनी से मेलबर्न आ गए हैं, जहां रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे.’ वॉर्नर को वनडे सीरीज के दौरान ग्रोइन की चोट लगी थी और वह पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे.
तीसरे टेस्ट से पहले यह जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ जाएगी. वॉर्नर की अनुपस्थिति का मतलब है कि दूसरे टेस्ट में भी जो बर्न्स और मैथ्यू वेड की जोड़ी पारी का आगाज करेगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं लिया जाएगा. तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्नर और एबॉट टीम से जुड़ेंगे.’
डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में 17 दिसंबर से खेले गए टेस्ट से भी बाहर रहे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 जनवरी से खेला जाना है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहां संक्रमण का खतरा है. कोरोना वायरस के कारण अब तीसरे टेस्ट मैच को सिडनी से शिफ्ट कर मेलबर्न में कराने की बात की जा रही है.