scorecardresearch
 

IND vs AUS: शास्त्री की जगह लैंगर होते तो क्या करते? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि एडिलेड टेस्ट में 36 रनों पर सिमटी भारतीय टीम से उन्हें सहानुभूति है, लेकिन उन्हें खुशी है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेहमान टीम दबाव में है.

Advertisement
X
Justin Langer (Getty)
Justin Langer (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडिलेड टेस्ट में 36 रनों पर सिमट गई थी भारतीय टीम
  • मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
  • अब सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि एडिलेड टेस्ट में 36 रनों पर सिमटी भारतीय टीम से उन्हें सहानुभूति है, लेकिन उन्हें खुशी है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेहमान टीम दबाव में है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रनों पर समेटकर पहला टेस्ट ढाई दिन में ही जीत लिया. लैंगर ने कहा कि उनकी टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी का फायदा उठाना चाहेगी, जिससे नए कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा. 

यह पूछने पर कि अगर वह भारतीय कोच रवि शास्त्री की जगह होते तो क्या करते, उन्होंने कहा ,‘मुझे इससे कोई सरोकार नहीं. मैं खुद काफी तनाव झेल चुका हूं. मेरी विरोधी टीम से सहानुभूति है और मुझे पता है कि उन्हें कैसा लग रहा होगा. भारतीय टीम अगर दबाव में है तो मैं खुश हूं क्योंकि क्रिसमस के इस सप्ताहांत पर हम दबाव में नहीं हैं .’ 

उन्होंने स्वीकार किया कि कोहली और मोहम्मद शमी की कमी भारतीय टीम को खलेगी, लेकिन उनका फोकस अपनी टीम की रणनीति पर रहेगा. लैंगर ने कहा, ‘आप कोई भी खेल खेलें, लेकिन दो स्टार खिलाड़ी अगर बाहर हैं तो टीम को कमी तो खलती ही है. विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से है और शमी काफी प्रतिभाशाली हैं. उनके नहीं होने से हमें फायदा मिलेगा.’ 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें पहले ही दिन से दबाव बनाना होगा क्योंकि रहाणे नए कप्तान हैं. किसी भी टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नहीं रहने से टीम कमजोर हो जाती है और यही सच्चाई है.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

डेविड वॉर्नर दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे और तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना तय नहीं है. लैंगर ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह खेलेंगे. पिछले तीन हफ्ते से वह वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.’ 

टिम पेन की बल्लेबाजी को लेकर भी चर्चा हो रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई हर विकेटकीपर बल्लेबाज की एडम गिलक्रिस्ट से तुलना करते हैं, लेकिन कोच ने उन पर पूरा भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ‘गिलक्रिस्ट महानतम खिलाड़ियों में से हैं क्योंकि उन्होंने खेल को बदल दिया. लेकिन मुझे टिम पेन पर पूरा भरोसा है. चाहे विकेटकीपिंग हो , कप्तानी या बल्लेबाजी.’

Advertisement
Advertisement