scorecardresearch
 

Ind vs Aus: अब अश्विन का पलटवार, ऑस्‍ट्रेलिया 74/2

चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट झटककर मैच पर भारत का पकड़ बरकरार रखा. तीसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने दो विकेट पर 73 रन बनाए. वह अभी भी 192 रन पीछे है.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

Advertisement

चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट झटककर मैच पर भारत का पकड़ बरकरार रखा. तीसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने दो विकेट पर 73 रन बनाए. वह अभी भी 192 रन पीछे है.

अश्विन ने डेविड वार्नर (26) और फिल ह्यूज (0) को चलता कर भारत की पारी की जीत हासिल करने की सम्भावना को बल दिया. वार्नर ने 56 गेंदों की तेज पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. वार्नर का विकेट 56 के कुल योग पर गिरा और इसी योग पर ह्यूज भी आउट हुए.

दिन की समाप्ति तक एड कोवान 26 रनों पर नाबाद लौटे जबकि शेन वॉटसन ने नौ रन बनाए हैं. वॉटसन ने 27 गेंदों पर एक छक्का लगाया है. कोवान ने अपनी 100 गेंदों की संयमित पारी में चार चौके जड़े हैं.

Advertisement

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 503 रन बनाए. इस तरह भारत ने पहली पारी की तुलना में 266 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 237 रनों पर घोषित कर दी थी. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (204) और मुरली विजय (167) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं.

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने चार विकेट लिए जबकि जेवियर डोर्थी ने तीन विकेट हासिल किए. जेम्स पेटिंसन को दो सफलता मिली. एक विकेट पीटर सिडल को भी मिला. ऑस्‍ट्रेलिया की स्पिन जोड़ी ने सात विकेट झटककर चेन्नई की नाकामी को धोने का काम किया.

भारत ने दूसरे दिन रविवार को स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे. तीसरे दिन भारतीय पारी की शुरुआत मुरली (129) और पुजारा (162) ने की. मुरली ने संयम के साथ खेलते हुए टेस्ट मैचों में अपने सर्वोच्च योग (139) को पार किया लेकिन 387 रनों के कुल योग पर वह मैक्सवेल की गेंद पर एड कोवान के हाथों लपके गए. मुरली ने अपनी 361 गेंदों की मैराथन पारी में 23 चौके और दो छक्के लगाए.

मुरली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए रिकार्ड 370 रनों की साझेदारी की. मुरली के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर विकेट पर आए. सचिन की मौजूदगी में ही पुजारा ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. पुजारा ने इससे पहले 2010 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 206 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Advertisement

अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे किए. पुजारा ने अपने करियर के 11वें टेस्ट की 18वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है. पारी की संख्या के लिहाज से वह 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं जबकि टेस्ट मैचों के लिहाज से वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विनोद काम्बली हैं. काम्बली ने 12 मैचों की 14 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. जहां तक सबसे कम टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल करने की बात है तो पुजारा से पहले यह रिकार्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे.

सचिन और पुजारा काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 393 रनों के कुल योग पर पुजारा ने जेम्स पैटिंसन की एक ऊंची उठती गेंद को हुक करने का प्रयास किया और जेवियर डोर्थी के हाथों लपके गए. पुजारा ने अपनी 341 गेंदों की पारी में 30 चौके और एक छक्का लगाया.

सचिन लय में थे लेकिन इसके बावजूद वह सात रन बनाकर 404 रनों के कुल योग पर भोजनकाल के ठीक बाद पैटिंसन की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. भारत का पांचवां विकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (44) के रूप में गिरा. धोनी ने अपनी 43 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए.

Advertisement

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले धोनी ने कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. गेंद के साथ कमाल दिखा चुके रवींद्र जडेजा (10) ने निराश किया. इसी तरह रविचंद्रन अश्विन (1) सस्ते में आउट हुए.

हरभजन सिंह (0) खाता तक नहीं खोल सके. भज्जी के आउट होने के बाद 491 रनों के कुल योग पर भारत ने कोहली (34) का विकेट गंवाया. कोहली ने अपनी 93 गेंदों की संयमित पारी मे तीन चौके लगाए.

अपनी इस पारी के दौरान दो रन बनाने के साथ कोहली ने टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किए. कोहली ने अपने करियर के 16वें टेस्ट की 27वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है. भारत का अंतिम विकेट भुवनेश्वर कुमार (10) के रूप में गिरा. इसी के साथ चायकाल की घोषणा हुई.

शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 237 रनों पर घोषित कर दी थी. कप्तान माइकल क्लार्क (91) और मैथ्यू वेड (62) के अलावा कोई भी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका था.

Advertisement
Advertisement